मेरी पिछली पोस्ट पर कुल दो टिप्पणिया मिली |पोस्ट ही ऐसी थी |मुझे पता था कोई भी पढेगा तो घूम जाएगा शायद शीर्षक देखकर ही चकरा गया |चलो अब थोड़ा आसान कर देती हू |-----
पहले जो शब्द मै लिख रही हू उनको ध्यान से पढ़ कर दिमाग में बैठा लीजिये | शुरू करू ?------
ये रही लिस्ट ------
जन्म ,म्रत्यु , पुनर्जन्म , खाना , शराब , नेता ,चोरी , रिश्वत , पुलिस , बयान , ख़बर , चेनल , पैसा , मैडम , राहुल-------- (अब इन जैसे कई शब्दों की लिस्ट हो सकती है कुछ आपकी तरफ़ से भी) ------हो जाए----
ये क्रम में नही जमे है जहां मर्जी हो पढें ( मतलब --क्या ,कौन ,कैसे ,किससे , कहां )-----------समझे ???????? --- हा हा हा --------!!!!!!!!!!!!!!!
लात, जूता, फूट, मक्कारी, लफ्फाजी, मदारी, चापलूसी, चमचागिरी, बेईज्जती, बेईमानी, निर्लज्ज, सुअर, मुलायम, अमर..
ReplyDelete-ये चल जायेगा क्या??
@उड़न तश्तरी
ReplyDeleteचलेगा क्या? उड़ेगा।
तुष्टिकरण, इसाई, मुसलमान, आतंकवाद, झूठ, चोरी, डकैती, राष्ट्र अपमान, भारत माता को गाली, अमरनाथ, काश्मीर, राम-सेतु, करूणानिधि, वेट्रेस, भारत से दूर - फिर सत्ता के लिए नागरिकता, सोनिया, वंशवाद.... आदि चलेगा??
ReplyDeleteअर्चना जी
ReplyDeleteशब्दों की कर रही हैं और
करवा रही हैं पूजा जी
वैसे नेता के लिए रेता
चोरी के लिए गोरी
रिश्वत के लिए हिम्मत
बयान के लिए ध्यान
चैनल के लिए जलनल
अब उड़नतश्तरी पर पहुंचें
लात के लिए बारात
जूता के लिए नेता
फूट के लिए फ्रूट
मक्कारी के लिए लाचारी
चमचागिरी के लिए बादामगिरी
मुलायम के लिए लालू
अमर के लिए कमर
या कमरा
अब छांट आप स्वयं लें
कहें तो पूरी कहानी बना कर भेजूं
या आप इसकी कविता बनायेंगी
और एक नई पोस्ट जमाएंगी
वाक़ई चकरा गये...
ReplyDelete@ समीर जी (?) द्विवेदी जी ने बता ही दिया है सो ZZZZZZZZZZ
ReplyDelete@ द्विवेदी जी ,तश्तरी पर आने के लिये धन्यवाद ।
@ नपुन्सक भारतीय ?????,कुछ भी चलाओ सब चलेगा ।
@अविनाश जी स्वागत है, मै भी कोशिश जरुर करुंगी।
@विनय जी देर से आये फ़िर भी ???
अर्चना जी अपने कामों में व्यस्त रहना गंभीर मुद्दअ है, क्या करें देर हो ही जाती है...
ReplyDelete