Monday, June 8, 2009

खुशखबर

बहुत दिनों पहले एक पोस्ट लिखी थी "किसका दोष" नाम से मै आज उसकी कडी मे बताना चाहती हूँ "विनी" की माँ की शादी हो गई है,विनी अभी दादा-दादी के पास रहेगी, और एक खास बात यह भी की विनी के दादाजी ने भी विनी की माँ को आशिर्वाद दिया।-----सुखद भविष्य के लिये विनी की माँ (वीणा) को मेरी भी शुभकामनांएँ!!!!!!

1 comment:

  1. जिन्होने विनी की कहानी पढी, वो शायद मायुस होगे... फ़िर भी हम बहुत सारी शुभकामनाये देते है विनी की मां को खुश रहे अपने नये जीवन मै.
    धन्यवाद

    ReplyDelete