Sunday, August 23, 2009

आज गणेश जी से मागे नवीन के लिए जीवनदान

आज गणेश जी से मागे नवीन के लिए जीवनदान -----कल अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में नवीन का किडनी प्रत्यारोपण का आपरेशन होने वाला है ------बड़े भाई की किडनी लगाई जायेगी -------उन सभी दानदाताओ का आभार जिनकी सहायता के कारण ये सब इतनी जल्दी सम्भव हुआ ------उन सब बच्चों का आभार जिन्होंने उनके लिए मदद जुटाई-----सब मिल कर पूरे परिवार के लिए दुआ करे -----यही विनती -----|| ॐ गं गणपतये नम: ||

3 comments:

  1. अर्चना जी हमारी सबकी दुआयें आपके साथ हैं । इसी संघर्ष का नाम जीवन है -शरद कोकास ,दुर्ग (छत्तीसगढ़)

    ReplyDelete
  2. हमारी दुआयें साथ हैं.

    गणेश चतुर्थी की हार्दिक मंगलकामनाऐं.

    ReplyDelete
  3. दोनो भाईयों का ओपरेशन हो गया है---बडे भैया ठीक है ---नवीन को ९ बजे के करीब ओ.टी.से बाहर लाया गया है....

    ReplyDelete