Monday, September 7, 2009

भगवान के घर देर है .............नही है..............

आज मन बहुत व्यथित है ,समझ में नही रहा है ऐसा कैसे हो सकता है......आप भी सोचेगे अगर भगवान है तो कहाँ ????
नवीन को तो आप अब जानने लगे होंगे .........कुछ दिन पहले ही मैंने बताया था कि उनका किडनी प्रत्यारोपण काऑपरेशन हुआ , उनके बड़े भाई संजय रावत ने अपनी किडनी दी ........अब आगे....आज उनके छोटे भाई शैलेन्द्र रावत जो ऑपरेशन के दो दिन पहले से ही अहमदाबाद गए हुए थे , ने बताया ----ऑपरेशन अच्छे से हो गया ऐसा बताया गया .........फ़िर अचानक एक दिन में ही क्या हुआ कि एक के बाद एक - बार ऑपरेशन किया गया -----बताया गया कि इन्टरनल ब्लीडिंग हो रही है --------पता नही लग पा रहा है कि प्रोब्लम कहाँ पर है ........फ़िर आख़िरकार उस नई लगाई गई किडनी को वापस निकल दिया गया ........बताया गया कि वो ऑपरेशन के समय कही कट लगाने से डेमेज हो गई है ........निकालना जरुरी हो गया था .............?????(बहुत ब्लड भी लग रहा है )(शैलेन्द्र कल फ़िर से अहमदाबाद जा रहे है क्योकि वहां पिता के पास दौड़ -भाग कराने वाला कोई नही है)
अब आज जब मैंने उनके पिता से फोन पर बात की और पूछा-----सर कैसे है? जबाब मिला ---ठीक ,अभी सो रहा है , और भइया ?---हाँ वो भी ठीक है ,अभी खाना खाने गया है (किराये पर घर लेकर, नवीन के माता- पिता,संजय ,संजय की पत्नी ,संजय का बेटा ,नवीन की पत्नी, नवीन का बेटा वही रह रहे है )बहुत हिम्मत करके मैंने पूछा आप कैसे है? ----मै? मै तो बिल्कुल ठीक हू | मैंने कहा -----अपना ध्यान रखियेगा ,.........हां पूरा रखता हू समय पर खाता -पीता हूँ अपना ध्यान खूब रखता हूँ ...................और मै........चुप----- और कुछ भी कह - सुन नही पाई............. अब क्या होगा ये सोच -सोच के दिल घबरा रहा है हे भगवान् इतनी कठिन परीक्षा ...........
.......

10 comments:

  1. भगवान करे सब ठीक हो, अच्छा हो, सब लिग खुशी खुशी घर आये.मै भगवान से यही प्राथना करता हुं

    ReplyDelete
  2. ईश्वर से नवीन के लिए प्रार्थना है. सब मंगल हो.

    ReplyDelete
  3. sabhi thik ho jayega,khuda se yahi dua hai,navenji ko jaldi thik karde.

    ReplyDelete
  4. मेरी भी शुभकामना नवीन जी के साथ है..
    भगवान जल्द ही उन्हे ठीक कर देंगे..

    ReplyDelete
  5. ईश्वर इतना निष्ठुर नहीं हो सकता कि किसी की सच्चे मन से की गई पुकार को अनसुनी कर दे...धैर्य रखें,सब ठीक होगा!!!!

    ReplyDelete
  6. चिंता न करें .. सब ठीक होगा !!

    ReplyDelete
  7. ईश्दर से प्रार्थना है कि नवीन जी स्वस्थ होकर अपने देनिक कार्य करने लगें!

    ReplyDelete
  8. ईश्दर से प्रार्थना है कि नवीन जी स्वस्थ होकर अपने देनिक कार्य करने लगें!

    ReplyDelete