भई हम तो एकदम ही सुस्त किस्म के जीव हैं। सबसे आलसी ब्लॉगर का खिताब का सबसे बड़ा हकदार मैं ही हूं। किसी का जन्म दिन हो तो मैं बधाई दो महीने बाद दे कर आता हूँ, और देखिये आपका फ्क्चर हो गया और मैं आपकी "सुखसाता" तीन महीने बाद पूछ रहा हूं। जब कि आफ दौड़ने और डांस करने लगी होंगी। :)
फ़िक्र न करें जल्दी ही ठीक हो जाएँगी आप ........... हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं ...........
ReplyDeleteशीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना ...
ReplyDeleteआप जल्द से जल्द अच्छी हो जायें यही दुआ है
ReplyDeleteयकीन तो पहले ही हो गया था अब पक्का यकीन हो गया -- सबूत जो सामने है.
ReplyDeleteशीघ्र स्वास्थ्यलाभ की शुभकामना
कहाँ मना किये थे..न हँसे थे..ऐसे ही मान गये थे..मगर फिर भी ये अच्छा रहा..माँ के दर्शन हो गये..प्रणाम माता जी को. आपको शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteमाँ की दुयाओं का असर खिले चेहरे पर दिख रहा है।शीघ्र स्वास्थय लाभ के लिये शुभकामनायें
ReplyDeleteपलस्तर चढ़ने पर भी इतनी खुशी देखकर अच्छा लगा. चलो माँ का सान्निध्य कुछ ज़्यादा मिलेगा. फिर भी हम तो आपके त्वरित स्वास्थ्य लाभ की ही कामना कर रहे हैं.
ReplyDeleteभई हम तो एकदम ही सुस्त किस्म के जीव हैं। सबसे आलसी ब्लॉगर का खिताब का सबसे बड़ा हकदार मैं ही हूं।
ReplyDeleteकिसी का जन्म दिन हो तो मैं बधाई दो महीने बाद दे कर आता हूँ, और देखिये आपका फ्क्चर हो गया और मैं आपकी "सुखसाता" तीन महीने बाद पूछ रहा हूं। जब कि आफ दौड़ने और डांस करने लगी होंगी।
:)
और हां माताजी को भी प्रणाम।
ReplyDelete