आज देखिए बेटे की ये पेन्टिंग ......................
और पढिए इस पर मेरे दिल से निकली ये पन्क्तियां.............
जाने कब से घूम रहा था ,थका समय का पहिया ।
पीठ टिकाकर थोडा सुस्ताया,जगह देख कर बढिया ॥
अब आप भी लिखे ........इस पर आपके दिल से निकली..............
दो पन्क्तियां.............
इन्होने लिखी दो पंक्तियाँ......
परमजीत बाली
बिन पहिये के सब रुक जाता
समय का है यह पहिया
जीवन तब तक ही चलता है
जान गये हम भैया।
जनदुनिया
मंजिल दूर अभी बहुत है, सोचने का मौका मिला
नई ऊर्जा से फिर घूमेंगे, सोच रहा है पहिया
बहुत सुन्दर पेंटिग है आप के सुपुत्र ने।बहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteबिन पहिये के सब रुक जाता
समय का है यह पहिया
जीवन तब तक ही चलता है
जान गये हम भैया।
मंजिल दूर अभी बहुत है, सोचने का मौका मिला
ReplyDeleteनई ऊर्जा से फिर घूमेंगे, सोच रहा है पहिया
आपके बेटे की चित्रकारी उम्दा है
ReplyDeleteचित्रकारी बढ़िया है..पंक्तियाँ लोग जोड़ ही रहे हैं.
ReplyDeleteजीवन के इस समयचक्र का घूमता पहिया,
ReplyDeleteढून्ढ रहा हे इस उम्र मे ठौर ठिकाना बढिया,
लग उसे कि हे प्रभु कब तक घूमता रहू मै,
फिर सोच नियति के चक्र से कब बच हु मै.