एक तो ---नए साल की पहली पोस्ट .....................अऊर दूसरे वो भी चुराई हुई............ऊ का कहते हैं ------चोरी त चोरी ऊपर से सीनाजोरी.............
तनि सुनियेगा तो.......अऊर बूझ सके तो बताइयेगा तो------------- ई ---आवाज ...................कहीं सुना है का-----------किसका है ?
इस बात से सहमत है कि कृति या गीत सुनकर समझ में आ जाता है कि कृति पुरुष की है की नारी की।
ReplyDeleteVah
ReplyDelete:)
ReplyDeleteई आबाज त सुना हुआ लगता है। कल्हे हम माइक-फाइक लेकर जा रहे हैं, टेस्ट करके मिला लेंगे।
ReplyDeleteवाह वाह...मजा आ गया..पोस्ट तो पढ़े ही थे और आज सुन भी लिए...
ReplyDeleteबहुत मधुर आवाज ओर गीत भी अति मधुर, धन्यवाद जी
ReplyDeleteनाईस-
ReplyDeleteहम भी चक्कर में पड़ गए, क्या चोरी हो गया भाई।
दौड़े दौड़े आए तो ये पोस्ट मिला :)
बहुत ही मधुर आवाज है ... चला बिहारी की पोस्ट उन्हीं की जुबानी सुन कर मजा आ गया ...
ReplyDeleteAvinash
ReplyDeleteयह चुराई हुई पोस्ट का वाचन बहुत अच्छा लगा!
ReplyDeleteकहां रपट लिखाई है चोरी की। गवाही हम देंगे। यह आवाज तो सलिल की भी नहीं है और बिहारी ब्लाग्ार की भी नहीं है।
ReplyDeleteपर हां जिनकी है उन्हें तो हम जानते हैं। पर आपको क्यों बताएं।
पोस्ट तो सलिल भाई की है आवाज़ के बारे में कह नहीं सकते हैं...
ReplyDeleteजिसका भी आवाज़ है खूब है...मन्त्र मुग्ध कर देने वाला है...
नीरज
bade bhaiya sachche me postwa to unka hi lag raha hai.....:P
ReplyDeleteई त हमरे भैया जी का पोस्ट का पाडकास्ट है... आज तलक उनका आवाज सुने तो नहीं हैं,पर विश्वास है कि उनका ही आवाज है...
ReplyDeleteठीक कहे न ????
Salil ji hi ho skte hain.. :) mazedar
ReplyDeleteकोई भी हो सुनकर अच्छा लगा
ReplyDeleteशायद रंजना जी का अनुमान सही है की यह आवाज़ स्वयं सलिल वर्मा जी की ही है .
ReplyDeleteहम बता सकते हैं कि किसकी आवाज है, लेकिन बता दिये तो हमारे भैया जी की बात झूठी पड़ जायेगी, कि संजय बाबू की तो हर बात में रहस्य रहता है। इसीसे नहीं बता रहे कि खुदै सलिल भैया की आवाज है।
ReplyDeleteबहुत मधुर आवाज
ReplyDelete