Monday, January 3, 2011

एगो चुराया हुआ पोस्ट...तनि सुनियेगा तो...

एक तो ---नए साल की पहली पोस्ट .....................अऊर दूसरे वो  भी  चुराई हुई............ऊ का कहते हैं ------चोरी त चोरी ऊपर से सीनाजोरी.............
तनि सुनियेगा तो.......अऊर बूझ सके तो बताइयेगा तो------------- ई ---आवाज ...................कहीं सुना है का-----------किसका है ?

19 comments:

  1. इस बात से सहमत है कि कृति या गीत सुनकर समझ में आ जाता है कि कृति पुरुष की है की नारी की।

    ReplyDelete
  2. ई आबाज त सुना हुआ लगता है। कल्हे हम माइक-फाइक लेकर जा रहे हैं, टेस्ट करके मिला लेंगे।

    ReplyDelete
  3. वाह वाह...मजा आ गया..पोस्ट तो पढ़े ही थे और आज सुन भी लिए...

    ReplyDelete
  4. बहुत मधुर आवाज ओर गीत भी अति मधुर, धन्यवाद जी

    ReplyDelete
  5. नाईस-
    हम भी चक्कर में पड़ गए, क्या चोरी हो गया भाई।
    दौड़े दौड़े आए तो ये पोस्ट मिला :)

    ReplyDelete
  6. बहुत ही मधुर आवाज है ... चला बिहारी की पोस्ट उन्हीं की जुबानी सुन कर मजा आ गया ...

    ReplyDelete
  7. यह चुराई हुई पोस्ट का वाचन बहुत अच्छा लगा!

    ReplyDelete
  8. कहां रपट लिखाई है चोरी की। गवाही हम देंगे। यह आवाज तो सलिल की भी नहीं है और बिहारी ब्‍लाग्‍ार की भी नहीं है।
    पर हां जिनकी है उन्‍हें तो हम जानते हैं। पर आपको क्‍यों बताएं।

    ReplyDelete
  9. पोस्ट तो सलिल भाई की है आवाज़ के बारे में कह नहीं सकते हैं...
    जिसका भी आवाज़ है खूब है...मन्त्र मुग्ध कर देने वाला है...
    नीरज

    ReplyDelete
  10. bade bhaiya sachche me postwa to unka hi lag raha hai.....:P

    ReplyDelete
  11. ई त हमरे भैया जी का पोस्ट का पाडकास्ट है... आज तलक उनका आवाज सुने तो नहीं हैं,पर विश्वास है कि उनका ही आवाज है...
    ठीक कहे न ????

    ReplyDelete
  12. कोई भी हो सुनकर अच्छा लगा

    ReplyDelete
  13. शायद रंजना जी का अनुमान सही है की यह आवाज़ स्वयं सलिल वर्मा जी की ही है .

    ReplyDelete
  14. हम बता सकते हैं कि किसकी आवाज है, लेकिन बता दिये तो हमारे भैया जी की बात झूठी पड़ जायेगी, कि संजय बाबू की तो हर बात में रहस्य रहता है। इसीसे नहीं बता रहे कि खुदै सलिल भैया की आवाज है।

    ReplyDelete