कृष्ण का सर्वकालिक सन्देश के सस्वर वाचन के लिए अनेकों बधाई ....... दिनकर जी रचना मेरी पसंदीदा हैं शिक्षक होने के नाते मै खुद भी गाकर ही आनंद लेता हूँ ...
रश्मिरथी पूरे महाभारत का नायक जिसके साथ सबने छल किया यहाँ तक कि माता भी. दिनकर जी का अद्भुत खंड काव्य और आपने इसे बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया. मैं सातवीं कक्षा में था जब पहली बार इसे पढ़ा था. और कृष्ण की तरह बोलता भी था. आज सुनकर बाली अवस्था का स्मरण हो आया. धन्यवाद आपको.
क्या बात है ... बहुत ही बढिया ।
ReplyDeleteबहुत ही उम्दा गीत, आभार
ReplyDeleteपूर्णिमा को एक महाकाव्य रचा गया रामगढ में मिलिए सुतनुका देवदासी और देवदीन रुपदक्ष से।
जितनी अद्भुत रचना उतना सुन्दर स्वर
ReplyDeleteओह ... मेरा ऑडियो काम नहीं कर रहा है आज फिर
ReplyDeleteबहुत बढिया!
ReplyDeleteआप कैसे इतना अच्छा पॉडकास्ट कर लेती हैं??????मुझे भी कोई टिप्स दीजिए!! :) :) :)
ReplyDeleteबहुत बेहतरीन रचना....
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है।
उत्कृष्ट प्रयोग
ReplyDeleteबधाइयां
पाडकास्टिंग की शुरुआत किसी ने भी की हो आगे का काम आप ने ही किया है
ReplyDeleteकृष्ण का सर्वकालिक सन्देश के सस्वर वाचन के लिए अनेकों बधाई .......
ReplyDeleteदिनकर जी रचना मेरी पसंदीदा हैं शिक्षक होने के नाते मै खुद भी गाकर ही आनंद लेता हूँ ...
मेरी प्रिय कविताओं में से एक|
ReplyDeleteरमाकांत सिंह जी की आवाज में भी ये कविता हम सुन सकें, ऐसा कुछ हो सके तो अच्छा लगेगा|
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर....ओजस्वी वाणी...बधाई.
ReplyDeleteजंजीर बढ़ा कर साध मुझे , हाँ हाँ दुर्योधन बाँध मुझे ...
ReplyDeleteमुझमे सारा ब्रह्माण्ड देख !
मेरी प्रिय कविताओं में से एक ...
बढ़िया !
रश्मिरथी पूरे महाभारत का नायक जिसके साथ सबने छल किया यहाँ तक कि माता भी. दिनकर जी का अद्भुत खंड काव्य और आपने इसे बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया.
ReplyDeleteमैं सातवीं कक्षा में था जब पहली बार इसे पढ़ा था. और कृष्ण की तरह बोलता भी था. आज सुनकर बाली अवस्था का स्मरण हो आया.
धन्यवाद आपको.
रश्मिरथी से मुझे सिर्फ दादा जी की याद आती है!! मैं पूरे स्वर में पढता था था और दादा जी की आँखों से आँसू बहते थे!!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर!!
bahut khoob ..
ReplyDelete