१८ जनवरी २०१३
शादी की प्रथम वर्षगाँठ पर ढेर सारा प्यार!
हार्दिक बधाई,शुभकामनाएँ और शुभाशीष- सफ़ल दाम्पत्य जीवन के लिए....
कभी मेरे आँगन उतरते हो तुम
तो कभी तुम्हारे आँगन में मैं
चुगते हैं दाना
चहचहाते हैं खुशी से...
कभी मेरे संग खिलते हो तुम
तो कभी तुम्हारे संग में मैं
महकाते हैं चमन
खो जाते हैं एक -दूजे में...
मैं जो साथ न पाउँ तुम्हारा
या कभी तुम न पाओ मेरा
तो हमेशा अधूरे रहोगे तुम
और तुम्हारे बिना मैं...
आँख से जब मैं कहूँ
दिल से तुम्हें सुनना होगा
एहसासों के तागों से
प्रेम का डोरी बुनना होगा....
एक तोहफ़ा तुम्हारे लिए -
गीत राजेन्द्र स्वर्णकार जी का लिखा है ...
शादी की प्रथम वर्षगाँठ पर ढेर सारा प्यार!
हार्दिक बधाई,शुभकामनाएँ और शुभाशीष- सफ़ल दाम्पत्य जीवन के लिए....
तो कभी तुम्हारे आँगन में मैं
चुगते हैं दाना
चहचहाते हैं खुशी से...
कभी मेरे संग खिलते हो तुम
तो कभी तुम्हारे संग में मैं
महकाते हैं चमन
खो जाते हैं एक -दूजे में...
मैं जो साथ न पाउँ तुम्हारा
या कभी तुम न पाओ मेरा
तो हमेशा अधूरे रहोगे तुम
और तुम्हारे बिना मैं...
आँख से जब मैं कहूँ
दिल से तुम्हें सुनना होगा
एहसासों के तागों से
प्रेम का डोरी बुनना होगा....
एक तोहफ़ा तुम्हारे लिए -
गीत राजेन्द्र स्वर्णकार जी का लिखा है ...
पहला आशीष मेरा, इस ब्लॉग पर!! बिटिया और जमाई दोनों को बहुत बहुत मुबारक.. और तुम्हें भी!!
ReplyDelete/
अब मेरी बारी! आज मेरी भी विवाह वार्षिकी है ना!! चौबीसवीं!!
बहुत सुन्दर। बच्चों को बधाई और मंगलकामनायें।
ReplyDeleteसलिल जी को भी विवाह वार्षिकी की बधाई! शुभकामनायें। पहले सिल्वर फ़िर गोल्डन और फ़िर डायमंड जुबली मनायें।
बेटी के लिये ये नंदनजी की लिखी यह कविता याद आ गयी:
ReplyDeleteबेटी को वाणी से संवार दे ओ वीणापाणि
शक्ति दे,शालीनता दे और संस्कार दे।
लक्ष्मी तू भर दे घर उसका धन संपदा से
गणपति से कहकर सब संकट निवार दे
गौरी तू शिव से दिला दे वरदान उसे,
दांपत्य पर अक्षत तरुणाई वार दे,
मेरे सुख सपनों के सारे पुण्य ले ले मातु
अपने हाथों से उसकी झोरी में डार दे।
युगल को ३६५ आत्मीयता भरे दिनों की बधाइयाँ..
ReplyDeleteशादी की प्रथम वर्षगाँठ पर बधाई और मंगलकामनायें।
ReplyDeleteप्रथम विवाह वर्षगाँठ पर हार्दिक बधाई और मंगलकामनायें।
ReplyDeleteहार्दिक बधाई और शु्भकामनायें
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (19-1-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
सूचनार्थ!
मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें।
ReplyDeleteगीत भी बहुत प्यारा है।
ReplyDeleteशादी की प्रथम वर्षगाँठ पर बहुत - बहुत बधाई :-)
ReplyDeleteसफ़ल सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए हमारी और से भी हार्दिक बधाई,शुभकामनाएँ और शुभाशीष!!!
ReplyDeleteबधाई और
ReplyDeleteमंगलकामनायें।
NICE PICTURE , SONG AND SOUND
NICE POST
badhayee ho......
ReplyDeleteआगामी भविष्य की अनेकों शुभकामनायें |
ReplyDeleteसादर