नानी कहती है -
" अपनी एक मुस्कराहट कई लोगों को उनकी परेशानियों में भी खुशी दे जाती है .....तो हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए ...जाने -अनजाने लोग अपने दुःख भूल जाते हैं
..और नानी की दादी ने नानी को बताया है कि-
"हँसने के पैसे थोड़े ही न लगते है !"
...
...
...
और तो और काजल नानू (अब मैं तो नानू ही कहूँगी,पूछा क्या पुकारूं तो अब तक बताया नहीं है ....:-( .....) ने तो घोषणा भी कर दी की- "मायरा" ,मुस्कुराने वाली बच्ची है !
.
.
. देखिए ...और शुभकामनाएं दीजिए कि सदा हँसने वाली बच्ची बनी रहूँ .......
God bless u नानी की बेटी..
ReplyDeleteये मुस्कान :) सदा यूँ ही क़ायम रहे
ReplyDeleteबस यही दुआ है
मायरा की माँ और नानी के साथ पूरे परिवार के लिये
अभी से मुस्कुराहट का ये आलम है तो ये गुडिया रानी लगता है हमें कभी ग़मगीन नहीं होने देगी!!
ReplyDelete/
मुस्कुरा लाड़ली, मुस्कुरा,
कोई भी फूल इतना नहीं ख़ूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा लाड़ली, मुस्कुरा!!
अरे अब तो "मायरा" मुस्काने लगी है। पैदा होते ही मायरा जो बन गयी :)
ReplyDeleteऔर हम सारे काम-धन्धे छोड दौड़ पडते हैं ,
ReplyDeleteउस भुवन-मोहिनी मुस्कान को निहारने ,
उस दीप्त मुख के आनन्द-विभोर क्षण की आकांक्षा में !
हमारी शुभकामनाएं हैं
ReplyDeleteबच्चों की हँसी आनन्द दे जाती है।
ReplyDeleteमुस्कुराने के पैसेनही लगते। लगता है मायरा को पता है।
ReplyDeleteनन्हीं मायरा की मुस्कान ही सच है बाकि सब झूठ... खूब सारा प्यार और आशीर्वाद
ReplyDeleteखूब सारा प्यार
ReplyDelete