Saturday, November 5, 2016

हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती ( स्टेटस ) निकाल के ..जुकरबर्गवा ऐसे स्टेटसो को रखा करो संभाल के

आज फिर एक स्टेटस को सहेज लिया -

Amit Kumar Srivastava with Vivek Rastogi and 12 others.
सवेरे उठते ही तमाम चिंता रहती है दोस्तों की ,बस उसी लिए 'इधर' आता हूँ । पता नहीं अनूप शुक्ल जबलपुर पहुंचे ,चल तो दिए थे कानपुर से । Kajal जी ने नया कुछ बनाया , अर्चना जी ने कोई फोटू खीची , वंदना जी का नानू भूखा तो नहीं , Shekhar का पराठा जल तो नहीं गया , Shikha को कोई चेक मिला लन्दन डायरी में छपने का कि नहीं , Anulataजी की स्मृतियों में आज कौन , Bs Pabla जी की गाडी ने किसी को ठोंका तो नहीं , गंगापुत्र Gyan Dutt Pandey जी के क्या हाल ,रश्मिजी मुम्बई में मजे में तो हैं, Ashishका बुखार कैसा है , विवेक जी के बेटे लाल का जन्म दिन कैसा रहा ,पारुल की रंगोली को पहला ईनाम मिला कि नहीं ,मुकेश ने दुबारा फिर सिगरेट तो नहीं पी ,शिवम आज किस फौजी की जीवनी ले कर आयेंगे ,अजय की कचेहरी के क्या हाल है आज कल जिम ज्यादा जा रहे हैं बॉडी-शॉडी बनाई जा रही है , लगता है ,निशांत का कोई निशाँ नहीं मिल रहा , सुमन जी की कोई नई पंक्तियाँ तो नहीं आई , सोनल गायब है दीपावली के बाद ,अभिषेक की चित्रगुप्त पूजा कैसी रही ...और न जाने क्या क्या । हाँ , अरविन्द जी की मछलियों के क्या हाल और संतोष जी और अविनाश जी की दिल्ली / दिल के क्या हाल | पद्म जी की बिजली तो दौड़ रही है न ।
इतनी चिंताओं के लिए सवेरे सवेरे फेसबुक पर आता हूँ और डाँट भी खाता हूँ । अब न्याय आपके हाथ ।
"दस से अधिक लोग मेंशन नहीं हो पा रहे हैं इसलिए बाकी लोगों को टैग कर रहा हूँ ।"
Like
Comment
Comments
Shekhar Suman हमारा पराठा बिलकुल नहीं जला है और हम खा भी चुके हैं, दफ्तर की तरफ भी तो निकालना है..... इतनी सारी चिंताओं से निवारण के लिए फेसबुक पर तो आना ही होगा.... आप अपने हाईकोर्ट में हमारी याचिका पहुंचा दीजिये.... 
अनूप शुक्ल डाँट खा रहे हो इसका मतलब सब कुछ सामान्य है। मने हम अब्भी अब्भी पहुंचे जबलपुर। चाय पीते हुये स्टेटस लिख रहे हैं। 
DrArvind Mishra मेरी मछलियां सतह के काफी नीचे चली गईं मित्र ..दिखती ही नहीं अब 
Ashish Rai हा हा , इतने सारी चिंता है तो उनके शमन के लिए सुब्बे सुब्बे आना तो पड़ेगा न फेसबुक पर . अपना बुखार भी अभी तो कही दुबका बैठा है . न्याय कि देवी अंधी हो सकती है बहरी नहीं .
Vivek Rastogi  अरे वाह बहुत प्रसन्नता हुई आपने ध्यान रख... आप डाँट खाकर भी तो इतने सारे दोस्तों का ख्याल रख रहे हैं.. ऐसी तो डाँट भी भली.. बेटेलाल का जन्मदिन बहुत ही अच्छा रहा.. घर पर ही परिवार के बीच.. आज वर्क फ़्रॉम होम है.. शाम को हैदराबाद निकलेंगे.. कल से ऑफ़िस ज्वॉइन करेंगे..
Vivek Rastogi ये अनूप जी का लिख रहे हैं.. फ़बता नहीं है.. "ठेल रहे हैं" जमता है..
अनूप शुक्ल सही है। लेकिन क्या है न कि अपन ठेलने के पहले लिखते हैं तब ठेलते हैं। यहां भी लिखने के बाद ठेल दिया।  @Vivek Rastogi
Vivek Rastogi ऐ लो अनूप जी ने जबरन ही सोनल जी को टैग कर दिया 
Kajal Kumar डॉाट 
अनूप शुक्ल सब रस्तोगी आ गये एक साथ। वैसे यह भी शायद इसलिये टैग हुआ कि अमित ने सोनल का हालचाल क्यों नहीं पूछा? खाली गायब बताया !  
Vivek Rastogi हे हे एक तो जिनके हाल पूछे वो हाल दिखाने आये नहीं.. जिनको नहीं पूछा उनके लिये शिकायत की अर्जी और लगा दी 
Devendra Kumar Pandey वाह! एक स्टेटस ने सबका हाल बताया।
Amit Kumar Srivastava अनूप शुक्ल अरे , पूछा तो है Sonal को,देखिये टैग किया है ,फिर से पढ़िए आप ।
Vivek Rastogi पकड़े गये रंगे हाथों 
Satish Saxena यह अंदाज़ जमने वाला है , बधाई ! और मेरा नाम ही नहीं, देख लेंगे  !!Amit Kumar Srivastava
Bk Gupta Itni tension ke saath kaise so pate ho !!!
Ashish Rai मुकेश कौन ? Satish Saxena
अनूप शुक्ल नीचे टैग करना भी कोई टैग करना होता है। खैर हमें क्या सोनल खुद समझेगी। वो कोई बेवकूफ़ थोड़ी है। Sonal RastogiAmit Kumar Srivastava
Satish Saxena नाम गलत हो गया , यह बुढ़ापे की निशानी दिखनी शुरू हो गयीं हैं , धन्यवादAshish Rai
Amit Kumar Srivastava अनूप शुक्ल 'मेंशन' करने की सीमा दस लोगों तक की है । यह तथ्य पोस्ट लिखने के बाद उजागर हुआ । पोस्ट में उनका नाम है सरकार ।
Amit Kumar Srivastava सही नाम क्या है !! Satish ji
Satish Saxena गलती से अमित कि जगह कुछ और नाम लिख दिया था यार अब ठीक कर दिया , भला ही आशीष राय का  , और इत्ती बढ़िया पोस्ट में से मुझे गायब कर दिया ?  , धांसू पोस्ट है बधाई !!
Padm Singh बिजली दौड़ गई जी.... एकदम दौड़ गई जी... 
वंदना अवस्थी दुबे वई तो.... हम भी तो बस यही जांचने सुब्बे-सुब्बे आ जाते हैं, कि अमित जी ने हमें याद किया या नहीं? न किया हो तो उनकी खबर ली जाये 
वंदना अवस्थी दुबे और हां, भड़काने वालों से डरना मती अमित जी.. हम हैं न 
अनूप शुक्ल अब ये सोनल जाने कि उनको दस नाम के बाद क्यों टैग किया गया। Amit Kumar Srivastava Sonal Rastogi 
वंदना अवस्थी दुबे Sonal.............. तुम कहां हो??? इत्ती टेर सुनने के बाद तो भगवान भी उतर आयें धरती पे, तुम फ़ेसबुकई पे नईं आ पाईं?? आओ जल्दी 
Ajay Kumar Jha हाय हाय इत्ती सारी चिंता ................आप तो चिंतामणि हो लिए जी चिंता वो भी सब बागड बिल्लों,...आई मीन ब्लॉगर बिल्लों की  हम घर पर ही कसरत +वर्जिश दुन्नो खैंच मारते हैं जी ,,बीच बीच के गैप में अनुलोम विलोम भी  सब कुशल है और मंगल भी , आज दिन भी मंगल ही है , वही मंगल जिस पर सुना है कि भारत ने अपना ट्रैक्टर भेजा है ।.............कहीं ट्रैक्टर सोनल जी ही तो नहीं चला रहीं  
Anulata Raj Nair हमने अपने मन को स्मृतियों से खाली कर दिया है...आज सिर्फ आपके बारे में सोचेंगे.दुआएं करेंगे .....सुबह सुबह इस तरह याद करने का कुछ तो return gift बनता है बॉस  और आखिर आपको डांटता है कौन????? हमने तो इत्ती प्यारी बहन दी है आपको !!!
Udan Tashtari oऔर हमारी कोई टेंशन नहीं है जी आपको??
Udan Tashtari ऐसा नादान तो इंसान भी कहाँ होता है
जैसा दिखता है, वैसा ही कहाँ होता हैं
Ajit Gupta चिंता मत करिए बस सबको एकबार न्‍यौत दीजिए।
Amit Kumar Srivastava Udan Tashtari मुझे लगा ,उड़नतश्तरी आज मंगल पर होगी ,डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए ।
Amit Kumar Srivastava अनूप शुक्ल मतलब आप आज मुझे Sonal से अनफ्रेंड करा कर ही दम लेंगे ।
Amit Kumar Srivastava Ajit Gupta स्वागत है सभी आगतों का ।
Shikha Gupta हमें ये जानने में ज़यादा रूचि है कि आपको डाँटने का शुभ-कार्य कौन करती हैं ...और कैसे करती हैं 
Ajay Kumar Jha शिखा जी संघर्ष करो ..हम आपके साथ हैं ...बताइए जी अमित भाई 
Shikha Gupta Amit Kumar Srivastava चलो जी अब तो support भी मिल गया ...यूँ ही चलता रहा तो आपसे ये जानकारी बकायदा बड़े से जलसे में उद्घाटित करवायेगें और हाँ ...आपसे गुज़ारिश रहेगी कि उन मोहतरमा को भी साथ ले कर आयें ...उन्हें भी सम्मानित करने का प्रबंध किया जायेगा
अजय .....हमने प्लानिंग कर दी है बाकी तो आप सम्भाल ही लेगें ...ऐसे मौकों के लिये आप जैसे नौजवानों पर हमें बहुत भरोसा रहता है 
Shikha Gupta Amit Kumar Srivastava Nivedita Srivastava बेचारी पत्नी ......सुबह-से ही इतना पीड़ित हो चुकी होती है कि खीज कर डाँट का सहारा लेना पड़ता है
निवेदिता से पूरी सहानुभूति है  :d
Gyan Dutt Pandey बहुत अच्छा लिखा जी
पर भलाई का ज़माना नहीं। इतना अच्छा लिखने पर भी लोग लखेदे जा रहे हैं। 
अर्चना चावजी खाली फोटो खीचती हूँ.......?.......लाईक कौन करता है ?..... अच्छा है डांट पड़ी.... अब खाना भी बनवाओ निवेदिता ...... तुम तो जानती हो कित्ता लिखना पड़ता है यहाँ...
Sonal Rastogi कोई बात नहीं जो नीचे जाता है वही ऊपर आता है
संसार का नियम है , मुझे लास्ट में टैग किया
Sonal Rastogi अमित जी चिंता मत करो , मैं आ रही हूँ लखनऊ ...आमने सामने बैठकर हिसाब करेंगे
Kajal Kumar Amit Kumar Srivastava श्री जी भाग लो ....
अर्चना चावजी अच्छा जी !..... अब भाग लो 
अर्चना चावजी ये शेखर जब भी झगडा हो .... खी खी करते रहता है ....
Shekhar Suman हमको मज़ा भी तो उतना ही आता है...  
अर्चना चावजी ह्म्म्म्म मुफत का मजा लेने की आदत पड़ गई है तुमको 
Shikha Varshney ओह हो बहुत चिंता हैं आपको तो  . हमें लन्दन डायरी का चेक बाकायदा समय से मिल रहा है। और सुबह की चाय के साथ आपकी इस पोस्ट पर कमेंट करने का मजा ही कुछ और है 
Sonal Rastogi एक तो हमारी रैंकिंग गिर गई और सब मजे ले रहे है  Amit Kumar Srivastava Shekhar Suman
अर्चना चावजी वो भी चाय के साथ .....
Shikha Varshney अरे स्पेशल लोगों के नाम बाद में ही होते है । फिल्म्स में नहीं देखा .Sonal
Shikha Varshney चाय ख़तम हो गई अर्चना जी । अब बिना चाय के 
Bs Pabla आप कहना क्या चाहते हैं अमित जी 
मेरी ड्राइविंग इतनी खराब तो नहीं !
Prashant Priyadarshi और मेरी कोई चिंता ही नहीं. 
Bs Pabla चलो लखनऊ 
Prashant Priyadarshi मुझे बोल रहे हैं पाबला जी?
Bs Pabla और क्या !
जब कूच करेंगे लखनऊ की ओर तो कारवां बन ही जाएगा 
Shikha Varshney शराफत का वाकई जमाना नहीं है। जो चिंता करे वही डांट भी खाए और घेराव भी उसी का हा हा हा
Bs Pabla चिंता हमारी कहाँ हो रही ? वो तो 'ठोकेबल' की हो रही 
Prashant Priyadarshi मेरी चिंता भी नहीं की गई. अब तो घेराव बनता है ना.. 
Amit Kumar Srivastava Prashant Priyadarshi अरे , पटाखे वाले के पैसे दिए । अब यह चिंता भी मै ही करू ।
Amit Kumar Srivastava Bs Pabla आप जगह बहुत घेरते हैं सड़क पर न ,इसीलिए ।
Amit Kumar Srivastava Sonal Rastogi आइये आइये ,पिछ्ला हिसाब भी बाकी है और पुराना स्टेटस कापी पेस्ट कर निकाल लिया है जिसमे आपने मिलने का वादा किया था ।
Amit Kumar Srivastava Shekhar का तो मजा लेने का हक़ बनता है भाई ,छोटा जो है ।
अनूप शुक्ल मने जो हिसाब किताब हो उसको सार्वजनिक कर दिया जाये ताकि सबको पता चल सके।
Vivek Rastogi हो चलने दो..
Amit Kumar Srivastava आ गए मौज लेने , पलीते में लाइटर दिखा कर कहाँ गायब हो गए थे । अनूप शुक्ल
Amit Kumar Srivastava अर्चना चावजीखाली कहाँ , आप तो भरी फोटो खींचती हैं । अरे , आप लिखती हैं ,आवाज़ देती है ,पढ़ने स्कूल भी जाती है अब खुश ।
Amit Kumar Srivastava Shikha Varshney जब आप 'लन्दन डायरी' में छपी पोस्ट दिखाती हैं तब सब वह पोस्ट देखते हैं और मुझे उसमें पौंड नज़र आता है ।
Ashish Rai हाहाहा, दैनिक जागरण वाले पोंड देते है ? जुगाड़ ढूढ़ना पड़ेगा .
Mukesh Kumar Sinha dubara kisi ne offer hi nahi ki 
Shikha Varshney नजर आने में , और वाकई मिलने में फरक होता है Ashish .
अर्चना चावजी और वो मेरा रोटी का डिब्बा ... जो आपने लिया था रोटी समेत .......उसका क्या.........मैं भी वीर जी के साथ हूँ ...????
Bs Pabla ज्यादा जगह घेरता हूँ?
राह चलती भैंस से भी ज़्यादा!!
Shekhar Suman ha ha ha...  kya hai ye 
Rashmi Ravija Ohh subah ki post hum ab dekh rahe hain wo bhi mobile pe....waise koi update na ho toh maje me hi honge na...No news is good news 
Abha Sharma एक दिमाग और इतनी भयंकर चिंताएँ ........ 
Rashmi Mundra Maheshwari यूं तो अमित जी ने हमारी बिल्कुल भी चिंता नहीं की है, फिर भी हम ठहरे दरियादिल, चलिए उनकी इस पोस्ट पर सुबह से ही चहकते-मचलते मन की हालत को देखते हुए इसे पोस्ट ओफ द मंथ घोषित कर देते हैं। 
Udan Tashtari Amit Kumar Srivastava अगर हम मंगल पर भी होते तो भी आपके लिए ही मंगलकामना करते मिलते!! 
Udan Tashtari Bs Pabla नखलऊ में हमें साथ ही मानना मन से. 
Ajay Kumar Jha हा हा हा भोर से लेकर अब तक बारह घंटा का ड्यूटी बजा दिया है ई स्टेटस , अभी तो नाइट वाले आ ही रहे होंगे   सन्नाट लपेटे आज आप सबको  
अर्चना चावजी अब आप खुद को फोटो टैग होने से बचाईये 
अर्चना चावजी ई स्टेटस से हमको अपना एक स्टेटस याद आया था .....जाने कहाँ हरा गया है 
Bs Pabla 
बज़ की याद आ गई आज तो Udan जी 
Amit Kumar Srivastava Rashmi Mundra Maheshwari पूरी चिंता है आपकी ..., और हाँ , बहुत बहुत आभार ,अवार्ड के लिए ।
Amit Kumar Srivastava अर्चना चावजी ढूँढिये ,कहाँ जाएगा स्टेटस आपसे बच कर ।
अर्चना चावजी बज से याद आया एक मस्त बातचीत हुई थी उस पर कुछ मेंबर यहाँ भी हैं उसके ....सेव करके रखी भी है कही..... Udan Tashtari .... आपको आचार्य लगवाना था शायद ...
अर्चना चावजी मेरा तो दो दिन का स्टेटस पाताल में चला जाता है यहाँ ....
Vivek Rastogi हम भी उस ब्लॉगरी बज्ज में थे।
Amit Kumar Srivastava Shivam कहाँ है ,हाजिर किया जाए ।
सु-मन कपूर सुमन अरे , ये तो सच में सबसे जरूरी काम है सुबह सुबह । अपने दोस्तों का इतना ख्याल तो रखना चाहिए न । सोच रही हूँ एक जान (अमित)सौ काम ...उपर से फेसबुक नें किया जीना हराम ...ना दिन में चैन न रात को आराम ... कभी दीखता किसी का परांठा कभी किसी का जाम 
Amit Kumar Srivastava Suman Kapoor आखिर आपकी नई पंक्तियाँ आ ही गईं
Shekhar Suman मेरा पराठा... मेरा पराठा.... 
सु-मन कपूर सुमन हा हां हांजी ... क्या करूं आपकी पोस्ट का असर है
Amit Kumar Srivastava Shekhar अकेले अकेले खा गए अब क्यों गुहार लगा रहे हो ।
Shekhar Suman लीजिये कर लीजिये बात, हमने कब किसको मना किया है.... बंगलौर आइए पराठा खाइये... साथ में अचार मुफ्त... मुफ्त... मुफ्त... 
अर्चना चावजी मै कभी भी आ सकती हूँ
Indra Awasthi aur yeh sab tab, jab hamaari chinta bilkul hee nahin kar rahe ho ..
Indra Kumar Amit you have been always man of friends.Superb in Human values. sk
Shivam Misra प्रणाम भाई साहब ... देर से आने के लिए माफ कीजिएगा ... बढ़िया महफिल जमाई हुई है आपने तो !
Vivek Rastogi आह.... आज भी वही चिंतायें हैं, कुछ बदला नहीं है
8 hrsLike1
Kumkum Tripathi बाप रे बाप!!! इत्ती सारी चिन्ताएं!!!!! 😨 तब तो पक्का कोइ बड्डे आदमी होंगे आप
8 hrsLike1
अर्चना चावजी are waah !3 saalo me shekhar ne achhe se seekh liya hoga paratha banana ...  is stetus ko bhi sahej liya jaaye blog par
7 hrsLike2
Shekhar Suman हमारा पराठा तो कभी जला ही नहीं... हाँ सब्ज़ी कभी कभी जल गयी, इस बार घर से अचार लिए जा रहे हैं... चटखारे लेके खाएंगे... 
7 hrsUnlike2
Kajal Kumar हे भगवान आप तो पूरी दुनि‍या का बोझ उठाए हैं 
4 hrsLike1
वंदना अवस्थी दुबे ऐसी पोस्ट दोबारा न लिख पाये आप 😜
3 hrsUnlike2
Amit Kumar Srivastava नानू अब भूखा नहीं है न, खा पी के सो रहा।😊😊
3 hrsUnlike1
अर्चना चावजी अनूप जी को आज घर से जल्दी हकाल दिया , काजल जी नहाये नहीं तो खाना नहीं मिला ,शेखर को पराठा बनाना आ गया , वन्दना का नानू कई दिनों से सो रहा है खा-पी कर , आशीष जी खेत -खलिहान घूम रहे है , विवेक जी और वीर जी ९ नवम्बर मना रहे है। .. 
3 hrsLike3
3 hrsUnlike1
अर्चना चावजी बाकी सारी लड़कियां दिवाली की सफाई करके थक गई है अभी लौटी नहीं 
3 hrsLike2
Anulata Raj Nair हमारी याददाश्त तीन सालों में और कमज़ोर हो गयी.....स्मृतियों का कोना ख़ाली है  
2 hrsUnlike3
Kajal Kumar आप अखरोट खाया कीजिए...
2 hrsUnlike3
Anulata Raj Nair हमसे कह रहे हैं ?
2 hrsUnlike3
Kajal Kumar जी जी जी अख़रोट खाने से याददाश्त ठां ठां हो जाती है बकौल बाबा रामदेव श्री
2 hrsLike2
Vivek Rastogi दौड़ने से याददाश्त अच्छी हो जाती है 
2 hrsUnlike3
Anulata Raj Nair Kajal कमबख्त कौन चाहता है अच्छी याददाश्त!!! जब एक्साम्स देने थे तब खाए होते तो रिजल्ट सुधर जाते अब क्या फायदा 
अखरोटों का खर्चा अलग 
2 hrsLike1
Ismat Zaidi Shifa lo bhaiya ham to tag bhi nahi'n kiye gae 
2 hrsLike1
Ashish Rai ये कमबख्त बुखार भी आज भी आया 

4 comments:

  1. बहुत ही उम्दा .... बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति .... Thanks for sharing this!! :) :)

    ReplyDelete
  2. यानी समझिये कि हर दिन सबकी चिंता से ही शुरू होता है दिन ...
    बहुत खूब!

    ReplyDelete