Tuesday, April 25, 2017

छम -छम नाचे "नानी और मायरा"



कोयल बोले कुहू -कुहू ,मोर बोले पीहू -पीहू 

इधर-उधर की बातें करती चिड़िया बोले चूंचूंचूं 

यदि कोयल बोले पीहू-पीहू और मोर बोले कुहू-कुहू 

तो बोलो बच्चों क्या होगा?,क्या होगा भई क्या होगा ?

बेपेंदे का लोटा तो लुढ़केगा ही लुढ़केगा,

तो इसीलिये ------------

कोयल बोले कुहू -कुहू ,मोर बोले पीहू -पीहू 

इधर-उधर की बातें करती चिड़िया बोले चूंचूंचूं  ..... 



मुर्गा बोले कुकड़ू कूँ ,बोले कबूतर गुटरू गूँ 

दोनों दाना चुगकर खाते,पकड़ों होते-उड़नछू 

यदि मुर्गा बोले गुटरू गूँ और बोले कबूतर कुकड़ू कूँ 

तो बोलो बच्चों क्या होगा?,क्या होगा भई क्या होगा ?

बेपेंदे का लोटा तो लुढ़केगा ही लुढ़केगा,

तो इसीलिये ----------------

मुर्गा बोले कूकडू कूँ ,बोले कबूतर गुटरू गूँ 

दोनों दाना चुगकर खाते, पकड़ों होते-उड़नछू 



बाजे  पायलिया, गाए बाँसुरिया 

छम -छम नाचे "नानी - मायरा"

यदि बाजे पायलिया गाए बाँसुरिया 

ताल पे नाचे काली हिरनिया 

तो बोलो बच्चों क्या होगा?,क्या होगा भई क्या होगा ?

नाच न जाने आँगन टेढ़ा तो होगा ही होगा। ..  

तो इसीलिए ----------------

बोले पायलिया, बाजे बाँसुरिया 

छम -छम नाचे "नानी और मायरा"



No comments:

Post a Comment