जीवन लगातार सीखते रहने के लिए ही है सीखिए और सिखाईये -
आज सीखते हैं मोबाईल द्वारा ब्लॉग पोस्ट लिखना -
१) सबसे पहले मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से "ब्लॉगर" एप्प डाउनलोड कीजिए।
२)जब ब्लॉग खोलेंगे तो ये स्क्रीन दिखेगा ,पेंसिल का उपयोग करेंगे तो नई पोस्ट लिखने के लिए खुलेगा ब्लॉग-
३) इसमें आप अपनी पोस्ट, कंटेंट के अंतर्गत लिखिए,बाकी पूर्ति भी कीजिए -
४) अंत में पोस्ट को ब्लॉग पर पब्लिश करने के लिए इस चिन्ह पर क्लिक करें ।
५) आप अपना ब्लॉग यहां से देख सकते हैं , और हर बार नई पोस्ट देखते समय रिफ्रेश कर लें,
६) आपके सारे ब्लॉग आपको इस बटन से मिलेंगे और आप अपने हर ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते हैं आसानी से
७) अपने ब्लॉग को फ़ोटो से सुसज्जित करने के लिए कैमरे के बटन का इस्तेमाल करें।फोटो पोस्ट के अंत में प्रकाशित होंगे |
अगर आप सीधे ब्लॉग पर नहीं लिखना चाहते तो Notes में लिखें वहां से कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं कंटेंट
और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको ब्लॉगर एप्प डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं रहेगी लेकिन इसमें प्लेयर नहीं पोस्ट होगा और लेबल नहीं किया जा सकेगा , ईमेल का कंटेंट आपका ब्लॉग पोस्ट होगा और सब्जेक्ट आपका शीर्षक होगा |
अगली पोस्ट में बताउंगी जल्द्दी ही की ब्लॉग पोस्ट कहाँ और कैसे एक क्लिक में शेयर की जाए ,कैसे ?
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
बहुत सुन्दर और उपयोगी जानकारी दी है आपने.
ReplyDeleteआभार.
अच्छी जानकारी 1 मुबारक जी हिन्दी ब्लागिन्ग दिवस की1
ReplyDeleteअच्छी जानकारी !!!
ReplyDeleteये आपने बहुत काम की जानकारी दी, बहुत आभार.
ReplyDeleteरामराम
005
बहुत उम्दा जानकारी ...
ReplyDeleteअंतरराष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉग दिवस पर आपका योगदान सराहनीय है. हम आपका अभिनन्दन करते हैं. हिन्दी ब्लॉग जगत आबाद रहे. अन्नत शुभकामनायें. नियमित लिखें. साधुवाद
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
अच्छी जानकारी
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
उम्दा जानकारी, पर यदि chrome में ब्लॉग खोल रिक्वेस्ट desktop site कर लिया जाये तो ब्लॉग पर भी बिल्कुल डेस्कटॉप की तरह ही लिखा जा सकता है।
...
बढ़िया बात बताई आपने, हम वर्डप्रेस में हैं, ब्लॉगर छोड़े बरसों हो गये
ReplyDeleteबेहद उपयोगी जानकारी।
ReplyDeleteअच्छी जानकारी।
ReplyDeleteआई फोन वाले क्या करें?
ReplyDeleteनए लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी ।
ReplyDeleteअच्छी जानकारी। इस ब्लॉगर ऐप्प के बारे में मुझे भी नहीं पता था। कर लिया इंस्टॉल।
ReplyDeleteबढ़िया जानकारी। मैं अक्सर ऐसे ही ब्लॉग का टेक्स्ट क्रिएट करता हूँ। बस में सफ़र करते हुए वक्त कट जाता है।हाँ, इस एप्लीकेशन से फोटो एडिट करने में मुश्किल होता है इसलिए खाली टेक्स्ट इधर से डाल देता हूँ और बाकी की पोस्ट में फोटोज लैपटॉप से एडिट करते हुए डालता हूँ।
ReplyDeleteवैसे इस एप्प में एक इशू आ सकता है उसके विषय में मैंने अपने ब्लॉग पे लिखा था। इधर जाकर उसे भी पढ़ सकते हैं। उम्मीद है ये जानकारी भी पढने वालों के काम आएगी।
http://duibaat.blogspot.com/2016/12/what-to-do-if-your-posts-get-frozen-in.html
ये तो बहुत उपयोगी और अच्छी जानकारी है। नोट्स में लिखने पर बहुत सारी बंदिशें हो जाती हैं ।
ReplyDeleteबहुत काम की जानकारी
ReplyDeleteहिंदी ब्लॉगिंग दिवस की शुभकामनाएँ :)
सादर
संजय भास्कर
ReplyDeleteलेकिन कंप्यूटर जैसी सरलता नहीं मिलती मोबाइल में .. ..
बहुत अच्छी उपयोगी पोस्ट
सिखाया उचित
ReplyDeleteअन्तर्राष्ट्रीय ब्लोगर्स डे की शुभकामनायें ..... हिन्दी ब्लॉग दिवस का हैशटैग है #हिन्दी_ब्लॉगिंग .... पोस्ट लिखें या टिपण्णी , टैग अवश्य करें ......
ReplyDeleteउपयोगी जानकारी
ReplyDeleteब्लॉगिंग की नई शुरूआत के लिए ऐसी ही तकनीकी पोस्ट की आवश्यकता थी। धन्यवाद।
ReplyDeleteजय हिंद...जय #हिन्दी_ब्लॉगिंग...
ReplyDeleteबढ़िया जानकारी ....
ReplyDeleteअरे वाह, सबसे पहले ब्लोग्गर को डाउनलोड करता हूँ, धन्यवाद
ReplyDelete