नासिक यात्रा---मई ०९-----चित्रों भरी कहानी---गुप्तगंगा दर्शन
एक---
रानू , मैं , और निशी-----गुप्तगंगा जाते हुए----त्र्यंब्केश्वर में----चल चला चल!!!
दो---
मैं ,निशी के साथ------दो घडी वो जो पास आ बैठी!!!!
तीन---
मैं ,निशी के साथ------ये तो कुछ भी नहीं!!!!
चार---
शहर!!!!! वाह्ह्ह!!!!!
पाँच---
शहर!!!!! वो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ऊऊऊऊ!!!!!!
छ:---
निशी गुप्तगंगा के द्वार पर------
सात---
गुप्तागंगा------त्र्यंबकेश्वर (नासिक)---- बोलो ---ओम नम: शिवाय!!!!!
-
पहला प्रयास है चित्रों भरी कहानी लिखने का------------
अरे, यह तो हमारी निशि है, आपको कैसे मिली? वहीं तो रहती है नासिक में.
ReplyDeleteसमीर जी ये तो हमारी निशी है,मिली तो आपको है!!!!हाँ वहीं रहती है नासिक में!!!!!!!!
ReplyDeleteअच्छी तस्वीरें हैं, हमने भी नासिक घूम लिया!
ReplyDeleteसुन्दर चित्र। और लोग कहां है जी? दीपकजी-रचनाजी!
ReplyDeleteआप सबके साथ, कासिक शहर से भी मिल कर अच्छा लगा।
ReplyDeleteबहुत सुंदर चित्र, चलिये आप ने हमे भी घुमा दिया, बहुत सुंदर लगा, आप सब का साथ
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर चित्र. हम भी गए थे और एक पोस्ट भी डाली है परन्तु वहां ऊपर पहाड़ पर नहीं जा पाए थे. साथ के लोगों ने निरुत्साहित कर दिया था. आपके इस पोस्ट को हम देख नहीं पाए थे. आभार.
ReplyDeleteजाट देवता की राम-राम,
ReplyDeleteचित्र सुंदर लगे,
आपने और कुछ नहीं लिखा,
यात्रा के बारे में भी लिखा करो जी,