अपने हाथों से संवारा है अपनी इस प्यारी सी रंग बिरंगी दुनिया को और बनाई है अपनी एक अलग पहचान.. गौर से देखोगे तो दिखेंगे मेरे और बस मेरे ऊँगलियों के निशान....
*~*
सब बदल जाता है!!
बस, नहीं बदलते और जिन्दगी को दिला जाते हैं एक अलग पहचान... ये तुम्हारे अँगुठे के निशान!!!
*~*
नोट: ऊँगलियों और अँगुठे के निशान कर्म इंगित करते हैं.
मछली का घरोंदा
ReplyDelete'अपनी किस्मत आप लिखूँ
ReplyDeleteरंग से भरी इक छाप लिखूँ '
अपने
ReplyDeleteहाथों से संवारा है
अपनी
इस प्यारी सी
रंग बिरंगी
दुनिया को
और
बनाई है
अपनी एक अलग पहचान..
गौर से देखोगे तो
दिखेंगे
मेरे और बस मेरे
ऊँगलियों के निशान....
*~*
सब बदल जाता है!!
बस, नहीं बदलते
और
जिन्दगी को
दिला जाते हैं
एक अलग पहचान...
ये
तुम्हारे
अँगुठे के निशान!!!
*~*
नोट: ऊँगलियों और अँगुठे के निशान कर्म इंगित करते हैं.
" मुंह अपना किनारे को मोड,
ReplyDeleteमछली चली भंवर को छोड!! " :)