Friday, June 18, 2010

हमें अंग्रेजी नही आती .......हँसने की बात नही है ..............क्या-क्या पापड .........बेलने पडते है....हम ही जानते है....

 (शीर्षक पर क्लिक करने से प्लेयर चलने लगेगा ...अगर न चल रहा हो तो )...


अब तक तो आपको पता चल ही गया है कि .............मुझे गाने का शौक है ............कि मैने गाना कहीं नहीं सीखा है ..............कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती है.................(पता नही कितने लोंगों को अंग्रेजी गानों के "वर्ड्स " समझ में आते होंगे ).........ट्राय मारने में तो कोई बुराई नही है ना ................सब थोडी न सुनेंगे ............जो थोडे बहुत सुनेंगे वे अच्छा कहेंगे या बुरा ................इससे ज्यादा तो.........और बुरा तो मै मानती ही नही ............किसी की कही फ़ालतू बातों का ......................










13 comments:

  1. वाह अब क्या कहूं
    वाह वाह

    ReplyDelete
  2. अर्चना जी, कमाल का गाया है आपने यह गीत!

    ReplyDelete
  3. इसे कैरीओके संगीत के साथ गाइए - आप तो मूल गीत की गायिका की छुट्टी ही कर देंगी

    ReplyDelete
  4. waah ji waah angreji gana...bahut sundar gaaya...

    ReplyDelete
  5. बहुत क्‍माल का गया है ये गीत आपने .. प्रीति सप्रू का गाया ये गीत आपकी आवाज़ में भी जम रहा है ...

    ReplyDelete
  6. हमे तो समझ मै सिर्फ़ हिन्दी ही आती है जी, आवाज अच्छी है

    ReplyDelete
  7. ऐसे कैसे कह दिया आपने कि अंग्रेज़ी नहीं आती.. गाना सुनकर तो हम नहीं मानते कि नहीं आती.. वैसे भी अंग्रेज़ी है क्या एक भाषा ही ना!!!!

    ReplyDelete
  8. दीदी,अविश्वश्नीय,अद्भुत,लाजवाब.सालों बाद ऐसा सुरीला गला देखने को मिला.दिल से कह रहा हूँ.आपका अनुज
    राजीव

    ReplyDelete
  9. क्या अर्चना जी ,कमाल करती हैं ,पहले आप नाम बदल के गाती थीं और हमको बताया भी नहीं :)

    ReplyDelete
  10. कमाल का गाया है आपने बहुत बधाई। संदर्भ के लिए ऊपर गीत भी लिख देतीं तो अच्छा रहता।

    ReplyDelete
  11. वाह रे अर्चना बचपन से साथ खेले हैं लेकिन तुम्हारी इस खूबी का पता ही नहीं चला ,गजब गाती हो .

    ReplyDelete
  12. वाह रे अर्चना बचपन से साथ खेले हैं लेकिन तुम्हारी इस खूबी का पता ही नहीं चला ,गजब गाती हो .

    ReplyDelete