Saturday, October 30, 2010

शुक्रिया....

समयाभाव के कारण सबका अलग-अलग शुक्रिया अदा नहीं कर पा रहीं हूँ इसलिए  मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करती हूँ-----
आज ये दो गीत मेरी पसंद के --
न तुम हमें जानो...



जीवन के दिन...

10 comments:

  1. मधुर!!

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर गीत है!
    --
    आपने अच्छे अन्दाज में इन्हें गाया है!

    ReplyDelete
  3. हमारी शुभकामनाएं भी ग्रहण कर लें, W/L mein थीं.

    ReplyDelete
  4. शुक्रिया की कोई ज़रूरत है क्या
    पुन: बधाईयां
    ताज़ा-पोस्ट ब्लाग4वार्ता
    ___________________________
    एक नज़र इधर भी
    अर्चना जी का जन्मदिन
    _________________________

    ReplyDelete
  5. मेरी और से भी आपको हार्दिक बधाई ! आपकी आवाज हर गाने में चार चाँद लगा देती है !!

    ReplyDelete