पिछले दिनों जन्मदिन पर इतनी बधाईयाँ और प्यार मिला जिसे भूला नहीं पाउंगी कभी..और ये सिलसिला अब तक नहीं रूका है ...
मेरे बच्चो, भाईयों और परिवार ने चकित कर दिया पूरे २४ घंटों तक ...
जैसा उधर पा रही थी वैसा ही इस ब्लॉग परिवार में भी ..
इस स्नेह की शुरूआत हुई थी गत दिनों मेरी रायपुर ट्रिप के साथ .......
(रायपुर ट्रिप पर लिखना बाकी है इन रिश्तों की अगली कड़ी में.).....
कहा था मैनें पहले भी कि--------- आभासी रिश्ते आभासी नहीं होते
सब कुछ तो लिख नहीं पा रही अभी न फोटो ही हैं मेरे पास..........
..फ़िर कभी सही पर क्या कहूँ आभार व्यक्त करने को शब्द नहीं हैं मेरे पास ...बहुत देर हो गई है ............पर बस धन्यवाद कहना है सबको....
और ये तरीका ही नज़र आ रहा है.........
मेरे बच्चो, भाईयों और परिवार ने चकित कर दिया पूरे २४ घंटों तक ...
जैसा उधर पा रही थी वैसा ही इस ब्लॉग परिवार में भी ..
इस स्नेह की शुरूआत हुई थी गत दिनों मेरी रायपुर ट्रिप के साथ .......
(रायपुर ट्रिप पर लिखना बाकी है इन रिश्तों की अगली कड़ी में.).....
कहा था मैनें पहले भी कि--------- आभासी रिश्ते आभासी नहीं होते
सब कुछ तो लिख नहीं पा रही अभी न फोटो ही हैं मेरे पास..........
..फ़िर कभी सही पर क्या कहूँ आभार व्यक्त करने को शब्द नहीं हैं मेरे पास ...बहुत देर हो गई है ............पर बस धन्यवाद कहना है सबको....
और ये तरीका ही नज़र आ रहा है.........
धन्यवाद जी, शुक्रिया।
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDeleteरिश्ते तो रिश्ते होते हैं।
ReplyDeleteआभासी तो सारा संसार ही है।
dhanyabad g.
ReplyDelete:)
ReplyDeleteआपके धन्यवाद को धन्यवाद..
ReplyDeleteधन्यवाद को धन्यवाद.
ReplyDeleteshukriya kehne ka nirala andaaz bahut pasand aaya.....shukriya
ReplyDelete:):)रिश्तों की गहनता मन से होती है
ReplyDeleteबहुत-बहुत धन्यवाद
ReplyDeleteअर्चना जी देर से ही सही जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाएं |
ReplyDeleteआशा
मैं मिस कर गया आपका जन्मदिन :(
ReplyDeleteबहुत देर हो चुकी है, फिर भी बिलेटेड हैप्पी बर्थडे अक्सेप्ट कर लीजिए!! :)