जीवन में जाने क्या- क्या करना बाकी रहता है ...जो चाहते हैं वो तो होता नहीं, और न चाहते हुए भी बहुत कु्छ हो जाता है ।
ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ है ....एक किताब (जिसके कवर पॄष्ठ का डिजा़ईन वत्सल ने बनाया है, अंग्रेजी में है) देखने के लिए हाथ में आई ...
कुछ नया करनें की धुन और वत्सल की जिद्द के कारण..उसका अनुवाद अपने शब्दों में करना शुरू किया .....पता नहीं अनुवाद हुआ या नहीं ....पर एक नया काम तो जरूर हो गया ....:-)
मै हर दिन को अपने तरीके से जीने मे विश्वास रखती थी,जब तक कि मेरे रास्ते में ऐसी परिस्थियां पैदा न हो गई जिनमें मुझे ऐसे कठोर निर्णय लेना पडे।...कुछ निर्णय अपनी जीवन धारा को अलग ही राह पर ले जाते हैं..मैने जो निर्णय लिया उसने भी मेरे जीवन को एक नई दिशा दी......हालांकि मेरे जीवन में भी आम लोगों की तरह उतार -चढाव आते रहे फ़िर भी कह सकती हूँ.......उतार ही उतार ज्यादा आए ....मैने अपने जीवन में स्थिरता बहुत समय बाद पाई ..........या मै कह सकती हूँ कि देर से ही सही पर मेरे जीवन में भी स्थिरता आई तो सही ..........
मै अपनी जीवन धारा को तब स्थिर कर पाई..जब शांतनु मेरे जीवन में आया ......शांतनु मेरे जीवन में बरखा की उस पहली बूँद की तरह आया जो सालों से बंजड पडी,फ़टी धरती पर कई दिनों के इंतजार के बाद गिरी हो ,और उस धरती की सौंधी महक --जो मेरे अंतर में समाई और जिसने मुझे अपने जिंदा होने का अहसास कराया । ..जैसे किसी प्यासे के कानों ने झरने की आवाज सुनी हो या ....लम्बे समय तक मीलों चलने के बाद या.....सालों अंधेरे में चलने के बाद ..........किसी को उजाले की एक किरण दिखाई दी हो..........दूसरे शब्दों में मै कह सकती हूँ---कि शांतनु ने मुझमें जीवीत रहने की आशा का संचार किया ..........
..........शांतनु मेरे पति का दोस्त था, मैं यहाँ बताना चाहती हूँ ---कि था शब्द का प्रयोग मैंने इसलिए किया क्यों कि शांतनु ने जो कुछ भी मेरे पति के साथ किया था ,,उसके बाद मेरे पति ने उसे अपना दोस्त मानने से इंकार कर दिया था .....उन्हें गलत फ़हमी थी कि जो कुछ भी हुआ वो सब शांतनु ने ही किया था .मेरे पति के अनुसार शांतनु ही हमारी शादी के टूटने का कारण था ......फ़िर भी यदि कोई मुझे से पूछे--तो मै कहना चाहूँगी कि रोशन अपने बचाव के लिए ये कारण बताता है, जबकि वो स्वयं अपनी पत्नी को सुखी नही रख पाया और उसके मनोभावों को समझ ही नही पाया .......क्रमश:
ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ है ....एक किताब (जिसके कवर पॄष्ठ का डिजा़ईन वत्सल ने बनाया है, अंग्रेजी में है) देखने के लिए हाथ में आई ...
कुछ नया करनें की धुन और वत्सल की जिद्द के कारण..उसका अनुवाद अपने शब्दों में करना शुरू किया .....पता नहीं अनुवाद हुआ या नहीं ....पर एक नया काम तो जरूर हो गया ....:-)
आज ट्रायल के तौर पर पहला भाग छाप रही हूँ यहाँ .....अच्छा लगा (और मन हुआ तो).....आगे भी मिल सकेगा पढ़ने को .....
इस पुस्तक को अंग्रेजी में लिखा है--ARTI HONRAO ने..जिनके बारे में आप यहाँ जान सकते हैं --
१--Lafz
"मेरी जीवन गाथा"..भाग १
मै हर दिन को अपने तरीके से जीने मे विश्वास रखती थी,जब तक कि मेरे रास्ते में ऐसी परिस्थियां पैदा न हो गई जिनमें मुझे ऐसे कठोर निर्णय लेना पडे।...कुछ निर्णय अपनी जीवन धारा को अलग ही राह पर ले जाते हैं..मैने जो निर्णय लिया उसने भी मेरे जीवन को एक नई दिशा दी......हालांकि मेरे जीवन में भी आम लोगों की तरह उतार -चढाव आते रहे फ़िर भी कह सकती हूँ.......उतार ही उतार ज्यादा आए ....मैने अपने जीवन में स्थिरता बहुत समय बाद पाई ..........या मै कह सकती हूँ कि देर से ही सही पर मेरे जीवन में भी स्थिरता आई तो सही ..........
मै अपनी जीवन धारा को तब स्थिर कर पाई..जब शांतनु मेरे जीवन में आया ......शांतनु मेरे जीवन में बरखा की उस पहली बूँद की तरह आया जो सालों से बंजड पडी,फ़टी धरती पर कई दिनों के इंतजार के बाद गिरी हो ,और उस धरती की सौंधी महक --जो मेरे अंतर में समाई और जिसने मुझे अपने जिंदा होने का अहसास कराया । ..जैसे किसी प्यासे के कानों ने झरने की आवाज सुनी हो या ....लम्बे समय तक मीलों चलने के बाद या.....सालों अंधेरे में चलने के बाद ..........किसी को उजाले की एक किरण दिखाई दी हो..........दूसरे शब्दों में मै कह सकती हूँ---कि शांतनु ने मुझमें जीवीत रहने की आशा का संचार किया ..........
..........शांतनु मेरे पति का दोस्त था, मैं यहाँ बताना चाहती हूँ ---कि था शब्द का प्रयोग मैंने इसलिए किया क्यों कि शांतनु ने जो कुछ भी मेरे पति के साथ किया था ,,उसके बाद मेरे पति ने उसे अपना दोस्त मानने से इंकार कर दिया था .....उन्हें गलत फ़हमी थी कि जो कुछ भी हुआ वो सब शांतनु ने ही किया था .मेरे पति के अनुसार शांतनु ही हमारी शादी के टूटने का कारण था ......फ़िर भी यदि कोई मुझे से पूछे--तो मै कहना चाहूँगी कि रोशन अपने बचाव के लिए ये कारण बताता है, जबकि वो स्वयं अपनी पत्नी को सुखी नही रख पाया और उसके मनोभावों को समझ ही नही पाया .......क्रमश:
वत्सल को ढेरों बधाईयाँ, सुन्दर पुस्तक।
ReplyDeleteपहले भाग के इस अनुवाद और कथानक ने जकड़ लिया है। आगे के भागों की बेसब्री से प्रतीक्षा रहेगी।
ReplyDeleteअगली कडी का इंतजार है ..
ReplyDeleteपढ़ते रहेंगे इस पुस्तक को आपके अनुवाद के माध्यम से...!
ReplyDeletekeep posting!
अगली कड़ी\कडि़यों की प्रतीक्षा रहेगी।
ReplyDeleteवत्सल और आपके प्रयास के लिये शुभकामनायें।
वत्सल की इस कला-प्रतिभा से अनजान नहीं हूँ मैं... बल्कि मैंने उसकी अनगिनत ऐसी कलाकृतियाँ देखी हैं... मुझे क्रमशः वाली कहानियों से परहेज है... यही कारन है कि अपनी कई दोस्तों की कई अच्छी कहानियां छोट गयी हैं मुझसे...
ReplyDeleteयह पढ़ा और बहुत पसंद आया..लगता ही नहीं कि अनुवाद है!! कैरी ऑन!!
वत्सल को बधाई! कहानी भी रोचक लगी।
ReplyDeleteवत्सल को ढेरों बधाईयाँ,
ReplyDeleteशुक्रिया आप सभी का ....
ReplyDeleteपूरा पढ़ने कि इच्छा हो रही है
ReplyDeleteअनुवाद कि तरह नही लग रहा है|
जारी रखिये