न गज़ल के बारे में कुछ पता है मुझे,
न ही किसी कविता के,
और न किसी कहानी या लेख को मै जानती,
बस जब भी और जो भी दिल मे आता है,
लिख देती हूँ "मेरे मन की"
Thursday, August 23, 2012
नन्ही कलाकार ...
आज मिलिए एक नन्ही कलाकार से ...
ये है- आर्या शुक्ला कक्षा ५ वीं
कोलम्बिया कॉन्वेन्ट स्कूल हॉबी- स्केटिंग, ड्राईंग,रीडिंग,कुकिंग...... और अब सुनिए आर्या की दमदार आवाज में पंद्रह अगस्त को दिया गया दमदार भाषण....
हवाई यात्रा के दौरान चीन का यह वाक्या वास्तव में अपने देश के प्रति आदर, ज़िम्मेदारी और प्रेम पैदा करता है. नन्ही आर्या की आवाज़ में यह और भी प्रभावशाली लगा. बहुत हर्ष हुआ आर्या तुम्हारी आवाज़ में यह सुनकर, हमें गर्व है तुमपर.... आर्या शुक्ला को बहुत सारी शुभकामनायें वन्दे मातरम!
वन्दे मातरम! :)
ReplyDeleteसचमुच दमदार और मीठी आवाज में स्वतंत्रता दिवस का स्वागत किया गया . बिटिया आर्या शुक्ला को बहुत सारी बधाई
ReplyDeleteवन्दे मातरम!
प्रशंसनीय
ReplyDeleteआर्या शुक्ला को बहुत सारी बधाई !!
आर्या के ओजस्वी आह्वाहन ने प्रभावित किया। अशेष शुभकाणनाएँ।
ReplyDelete....वंदे मातरम।
आर्या को ढेरों शुभकामनायें..
ReplyDeleteप्याली-प्याली गुलिया का प्याला-प्याला छंदेछ!!!
ReplyDeleteअपने देश के लोग तो शायद ही ऐसा करें जैसा चाइना के लोगो के बारे मे आर्या ने बताया ... :(
ReplyDeleteदेश हमारे लिए न जाने क्यूँ सब से बाद मे आता है ... कोई माने न माने इस मे हमारे देश के मौजूदा नेता काफी हद तक जिम्मेदार है !
आर्या को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
वन्दे मातरम !
बहुत बढिया ..
ReplyDeleteप्यारी प्यारी आर्या को बहुत बहुत आशीष ..
आएसे दमदार सोच एवं ओज वाले नन्हे सपूतों के हाथ देश सुरक्षित हैं....
ReplyDeleteहवाई यात्रा के दौरान चीन का यह वाक्या वास्तव में अपने देश के प्रति आदर, ज़िम्मेदारी और प्रेम पैदा करता है. नन्ही आर्या की आवाज़ में यह और भी प्रभावशाली लगा. बहुत हर्ष हुआ आर्या तुम्हारी आवाज़ में यह सुनकर, हमें गर्व है तुमपर....
ReplyDeleteआर्या शुक्ला को बहुत सारी शुभकामनायें
वन्दे मातरम!
अद्भुद है आर्या... अपनी इस योग्यता पर ध्यान दो ... बहुत आगे जाओ हमारी कामना है ईश्वर से
ReplyDeleteअद्भुद है आर्या... अपनी इस योग्यता पर ध्यान दो ... बहुत आगे जाओ हमारी कामना है ईश्वर से
ReplyDelete