नमस्कार, कोशिश की है- कुछ नया करने और जीवन में मधुरता घोलने की.....
सुनियेगा और कैसा लगा बताईयेगा...
1)
ज़िन्दगी एक सहेली जो कभी कभी पहेली बन जाती है/ सताती है..
2)
चलो, कुछ दूर साथ चलें, बैठें, बतियायें, हँसें और जी लें....
सुनियेगा और कैसा लगा बताईयेगा...
1)
ज़िन्दगी एक सहेली जो कभी कभी पहेली बन जाती है/ सताती है..
जीना दूभर कर देती है फिर भी भाती है/
हर पल जीने का नित नया पाठ पढ़ाती है/
ज़िन्दगी के पीछे मैं और मेरे पीछे मौत भागती है/
-मीनाक्षी
गीत- ज़िन्दगी कैसी है पहेली हाय ...
फ़िल्म: आनन्द/ आवाज- मन्नाडे /संगीत:सलिल चौधरी
गीत- ज़िन्दगी कैसी है पहेली हाय ...
फ़िल्म: आनन्द/ आवाज- मन्नाडे /संगीत:सलिल चौधरी
2)
चलो, कुछ दूर साथ चलें, बैठें, बतियायें, हँसें और जी लें....
जिन्दगी नाम फक’त चंद सांसों का आना जाना तो नहीं...
-समीर लाल ’समीर’
गीत- जिन्दगी जब भी तेरी बज्म में लाती है हमें ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें सूर्ख फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें दिन ढले यूँ तेरी आवाज़ बुलाती है हमें ..
गीत- जिन्दगी जब भी तेरी बज्म में लाती है हमें ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें सूर्ख फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें दिन ढले यूँ तेरी आवाज़ बुलाती है हमें ..
फ़िल्म:उमराव जान/गीतकार:शहरयार/आवाज:तलत अजीज/ संगीत: खय्याम
३)
बच रहा था आप सबसे कल तलक सहमा हुआ
बच रहा था आप सबसे कल तलक सहमा हुआ
अब बड़ा महफूज़ हूँ मैं कब्र में आने के बाद
मौत का अब डर भी यारों हो गया काफूर है
ज़िंदगी की बात ही क्या ज़िंदगी जाने के बाद
-अनुराग.
गीत का मुखडा:
ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें, ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें
(फिल्म: उमराव जान - संगीत खय्याम)
४)
"जिन्दगी" भर हमें बस रुलाते रहे
वो न आये कभी हम बुलाते रहे.
आँसुओं से लिखी है मेरी दास्ताँ
लोग सुनते रहे हम सुनाते रहे.
-गिरीश पंकज
मेरी पसंद की लाइन है... ''मै ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया''
मौत का अब डर भी यारों हो गया काफूर है
ज़िंदगी की बात ही क्या ज़िंदगी जाने के बाद
-अनुराग.
गीत का मुखडा:
ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें, ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें
(फिल्म: उमराव जान - संगीत खय्याम)
४)
"जिन्दगी" भर हमें बस रुलाते रहे
वो न आये कभी हम बुलाते रहे.
आँसुओं से लिखी है मेरी दास्ताँ
लोग सुनते रहे हम सुनाते रहे.
-गिरीश पंकज
मेरी पसंद की लाइन है... ''मै ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया''
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अगले प्रोग्राम के लिए शब्द है - "पल"
कमेंट में अपनी पंक्तियाँ (सिर्फ़ दो या चार) लिखें व साथ ही लिखें अपनी पसन्द के गीत का मुखड़ा और फ़िल्म का नाम...
कमेंट में अपनी पंक्तियाँ (सिर्फ़ दो या चार) लिखें व साथ ही लिखें अपनी पसन्द के गीत का मुखड़ा और फ़िल्म का नाम...
पल पल दिल के पास
ReplyDeleteपल भर खामोश निहारती तुम
ReplyDeleteमन पर जमी हर गर्द बुहारती तुम
एक साफ़ सुथरा सा प्रीत का दुशाला
डालती मुझ पर
फिर हौले से पुकारती तुम
सो गए क्या?
तब एकाएक जाग जाता हूँ
पर तुम्हारे एहसास से
पल झपकते ही पलक
ReplyDeleteदेखो गुज़र जाते हैं कैसे
रोकना मुमकिन नहीं इनको
किसी नदिया के जैसे
क्यूँ बड़ी खुशियों की ख़ातिर
हम करें क़ुर्बान पल को
आओ इसमें जी लें पूरा
बस ये अंतिम पल हों जैसे!
/
और मेरा पसन्दीदा गीत...
आगे भी जाने न तू,
पीछे भी जाने न तू,
जो भी है बस यही इक पल है!
.
गीतकार: साहिर लुधियानवी संगीत: रवि
गायिका: आशा भोंसले, फ़िल्म: वक़्त
वाह, बहुत ही सुन्दर आये।
ReplyDeleteसुन्दर सुन्दर प्रस्तुति...!
ReplyDeleteअच्छा मनभावन प्रयोग...
ReplyDeleteअनूठा,बहुत सुंदर प्रयोग ...!
ReplyDeleteRECENT POST - आँसुओं की कीमत.
"pyar ke pal" by KK
ReplyDeleteबहुत खूबसूरत प्रयोग
ReplyDeletemain pal do pal ka shayr hoo pal do pal meri ..
ReplyDeleteपल पल दिल के पास
ReplyDeleteतुम रहती हो
आप भी कमाल धमाल करती रहती हैं। अच्छी लगी पोस्ट।
ReplyDeleteमेरी पसंद...
ReplyDeleteपल भर जो उधर मुँह फेरे
ओ चंदा...
मैं तुमसे प्यार कर लुंगा
बातें हजार कर लुंगा।
.......
मैं पल दो पल का किस्सा हूँ
पल दो पल मेरी जवानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी कहानी है।
..फिलिम आप ढूँढ लीजिए।
बच रहा था आप सबसे कल तलक सहमा हुआ
ReplyDeleteअब बड़ा महफूज़ हूँ मैं कब्र में आने के बाद
मौत का अब डर भी यारों हो गया काफूर है
ज़िंदगी की बात ही क्या ज़िंदगी जाने के बाद
शानदार पंक्तियाँ..गहरे दर्द की अनुभूति प्रस्तुत करती हुई।।।
बीवी मेरी चिल्लाती मुझ पर...........................हर पल
ReplyDeleteबुड्ढा मिला..सब्र करती..जो पता होता..ऐसा होगा मेरा कल
गीत: मैं का करूँ राम..मुझे बुड्ढा मिल गया
बहुत सुन्दर प्रोग्राम ! बधाई व् शुभकामनाएं !
ReplyDelete