Monday, August 11, 2014

मांग के तो देखिए- दिल हाजिर करने वाले लोग अब भी हैं .....

इस बार रक्षाबंधन के दिन सोमालीपुरम घूमने गए। (इंदौर के पास एक पार्क)
बच्चों ,माँ और भाई-भाभीयों के साथ और बच्चे बने रहे दिन भर ....
कुछ मेंबर जल्दी पहुँच गए थे
हम पीछे रह गए थे, हमें उन्होंने सूचना दी कि आज अखबार में कूपन छपे हैं जिसे साथ लाने पर 10% छूट हर एक्टिविटी पर मिल रही है पेपर साथ ले आना ।चूँकि हम घर से निकल चुके थे और उस वक्त कोई पेपरवाला भी नज़र नहीं आने वाला था(११ बज चुके थे)..
एक जगह एक दूकान में एक व्यक्ति पेपर पढ़ते हुए दिखाई दिया
बस! फिर क्या था ...निलेश फटाफट गए माँगने ।
- भैया पेपर दिखाएंगे
-हाँ क्यों नहीं, क्या आया है?
-एक विज्ञापन देखते हुए ... ये पेपर रख लूं?
-अरे भैया !अभी तो पढ़ा भी नहीं है !
-प्लीज भैया फेमेली के साथ सोमानीपुरम ........छूट है पता चला ...दे दीजिये!
- अच्छा!! ....ले जाईये .... :-)
.. ...
ऐसे तीन लोगों से पेपर लिए ,और उन्होंने खुशी-खुशी दिए भी ....
खुशी  देनेवाला काम .... छोटा या बड़ा नहीं होता ,और मांग के तो देखिए ...दिल हाजिर करने वाले लोग अब भी हैं ...
.....
परिवार के जो लोग यहाँ नहीं थे उन्हें "मिस" भी बहुत किया ।...

5 comments:

  1. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति,धन्यबाद।

    ReplyDelete
  2. अच्‍छा कन्‍सेप्‍ट है. बस कपड़े ही कुछ ज्‍यादा बड़े रहे :)

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब।

    ReplyDelete
  4. बहुत शानदार...

    ReplyDelete
  5. सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete