उड़ती चिड़िया को ओझल होते देखा...
पलक झपकने का मौका नहीं देती
और जा पहुँचती है शून्य में
शून्य छोड़कर
....
उदास मन लेकर
अनंत में ताकती रह गई मैं ....
एक आस लिए कि ..
वापस लौटेगी
और वो
वापस लौटी
फुदकते हुए
चहकते हुए
जैसे
ले आई हो
अनंत से ऊर्जा
समेट कर
मेरे लिए ....
मन कहता है उससे
साथ ले चलना मुझे
भी एक दिन ..
हंसती है वो
कहती है -
वापस न आ पाओगी
और अबकी
मैं हँस पड़ती हूँ......
कहती हूँ-
तैयार हूँ...
जबाब मिला
जब मेरा मन होगा!!!!
...
और फुर्र....
-अर्चना
:)
ReplyDelete:)
ReplyDeleteवाह,
ReplyDeleteबात की बात में पकड़ लिया चिड़िया को - शब्दों में ही सही !
सुंदर कल्पना।
ReplyDelete