Wednesday, November 16, 2016

लेकिन जिंदगी न मिलेगी दोबारा

हँस ले ,गा ले, जश्न मना ले ,
थोड़ा प्यार दामन से बिखरा दे ,
मरना तो जन्म से तय है ,याद रख ,
मौत के इंतज़ार में तू यारा
दुखी रहकर तो हर पल तू मर सकता है,
लेकिन जिंदगी न मिलेगी दोबारा।
- अर्चना 

No comments:

Post a Comment