Monday, May 31, 2010

एक अजन्मी बच्ची का दर्द -------------------------------------




कुछ दिनों पहले मैंने दिलीप की नन्ही परी के सवाल का जबाब मांगा था मेरी इस पोस्ट में ---------


आज दीपक " मशाल " की भेजी इस कविता के द्वारा एक अजन्मी बच्ची  के दर्द को आवाज देने की कोशीश की है ---------------------.दो तरह से प्रयास किया है .......


एक में मैंने महसूस किया था कि जब उसकी माँ अपनी बच्ची से मिलकर उसका हाल पूछती होगी ...तब वो किस तरह से बताती होगी....................


और दूसरे में --------------जब वो कभी अपनी माँ से मिलती होगी......... तो किस तरह से बताती होगी ...................इसे सुनने के बाद आप भी बताए कि आप क्या महसूस करते है .......................


( दीपक " मशाल " जी ने बाद में बताया था वे इसे रंगमंच पर प्रस्तुति के समय प्रयोग करते थे और इसे उनके कई सहयोगियों ने मिलकर लिखा था .....)


 Powered by eSnips.com  

5 comments:

  1. बहुत ही सुन्दर प्रयास, आवाज़ कुछ धीमी है!

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सुन्दर प्रयास,

    ReplyDelete
  3. इस कविता को अपने मधुर स्वर से संवारने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार मैम...

    ReplyDelete
  4. दीपक भाई के एहसास को आपने मह्सूस किया यही सम्वेदित कलाकार का परिचय है

    ReplyDelete