आज मन था मेरे गाये बच्चों के गीत सुनवाने का ,पर किसी कारण से अभी नहीं सुनवा पा रही हूँ ,शायद शाम तक .....तब तक रविवार बिताइये इनके साथ----
बच्चे मन के सच्चे----
रेलगाड़ी रेलगाड़ी---
मुन्ना बड़ा प्यारा----
चुन-चुन करती--
लकड़ी की काठी--
म्याँऊ-म्याँऊ------
नानी तेरी मोरनी(नया)---
ईचक दाना----
काबुली वाला आया---
चंदामामा दूर के ---
मैने कहा फ़ूलों से ---
रे मामा रे मामा रे-----
चंदा है तू----
है ना बोलो बोलो----
बोल मेरे मुन्ने----
कुछ और याद आ रहे थे --अभी नही मिल पाये ---
तीतर के दो आगे तीतर .....
मुर्गा-मुर्गी प्यार से देखे....
और-और-और-------
बच्चे मन के सच्चे----
रेलगाड़ी रेलगाड़ी---
मुन्ना बड़ा प्यारा----
चुन-चुन करती--
लकड़ी की काठी--
म्याँऊ-म्याँऊ------
नानी तेरी मोरनी(नया)---
ईचक दाना----
काबुली वाला आया---
चंदामामा दूर के ---
मैने कहा फ़ूलों से ---
रे मामा रे मामा रे-----
चंदा है तू----
है ना बोलो बोलो----
बोल मेरे मुन्ने----
कुछ और याद आ रहे थे --अभी नही मिल पाये ---
तीतर के दो आगे तीतर .....
मुर्गा-मुर्गी प्यार से देखे....
और-और-और-------
वाह
ReplyDeleteसारे खोज लिये
मज़ेदार
वाह, बहुत सुंदर...सचमुच, बच्चे मन के सच्चे होते हैं।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया गीत लगाए है!
ReplyDeleteबाल दिवस की बधाई!
sabhi geet ek se badkar ek
ReplyDeleteअर्चना दीदी,
ReplyDeleteअरे गजब !
ये तो पूरा बाल मेला है !
मान गए आपको :)
मस्त पोस्ट ऑफ़ द डे :)
बाल दिवस की बधाई
ReplyDelete"ला-जवाब" जबर्दस्त गीत लगाए है!
ReplyDeleteथैंक यू...... थैंक यू
ReplyDeleteसारे गाने बहुत अच्छे हैं...... आजकल मैं जहाँ हूं मुझे हिंदी गाने देखने को नहीं मिलते...... फिर इतने सुंदर गाने लगाये आपने पोस्ट में ... यहाँ तो बार बार आना पड़ेगा......एक बार फिर थैंक यू :)
बाल दिवस की शुभकामनायें सादर
बहुत सुंदर!
ReplyDeleteअरे वाह !! आपने तो बचपन की याद दिला दी.. :)
ReplyDeleteइतने सारे गीत एक जगह .. वो भी एक ही तरह कि ... मज़ा आ गया ..
ReplyDeleteसंग्रहणीय पोस्ट, सारे के सारे दमदार।
ReplyDeleteसुन्दर संकलन, बाल दिवस की शुभकामनायें!
ReplyDeleteबहुत बढ़िया चयन ....
ReplyDelete
ReplyDeleteबेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !
आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें
बहुत सुंदर।
ReplyDelete---------
जानिए गायब होने का सूत्र।
बाल दिवस त्यौहार हमारा हम तो इसे मनाएंगे।
बाल दिवस पर सबसे लाजवाब पोस्ट । अब सब एक एक कर सुनेंगे और अपने बचपन को याद करेंगे । धन्यवाद ।
ReplyDeleteएकाद तो पाठकों के लिए छोड़े होते। :)
ReplyDelete