Tuesday, December 13, 2011

तू कितनी अच्छी है ...

माँ की सीख ---



आज कल माँ का साथ नसीब हो रहा है, अपने अनुभव से कुछ बाते बताती हैं वे --


---खुद कभी ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी का भी दिल आहत हो ,या उसे अपनी बात बुरी लगे।


बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय .....

--- इसलिये कभी भी किसी की बुराई मत करो या किसी की बुरी बातों का जिक्र मत करो।


साँई इतना दिजीए ,जामें कुटंब समाय ,
मैं भी भूखा ना रहूँ, पंथी न भूखा जाय ॥

--- इसलिये बहुत ज्यादा की चाह नहीं होनी चाहिये और हमेशा अपनी चादर के अन्दर ही अपने पैर रखना चाहिये ।

और भी बहुत ....


18 comments:

  1. बुजुर्गों द्वारा कही हुई बातें अनुभूत होती हैं।

    ReplyDelete
  2. नेक अनुकरणीय सीख.

    ReplyDelete
  3. इस आनन्द का एक पल भी न गँवाइये।

    ReplyDelete
  4. बिल्‍कुल सही कहा है ।

    ReplyDelete
  5. मिश्रित सा भाव उठा दिया आपने..

    ReplyDelete
  6. माँ के श्री चरणों में प्रणाम!! हमारा तो सारा जीवन माता की सीख पर ही चलता है!! बहुत ही अच्छी सीख!!
    और हाँ! बहुत सुन्दर तस्वीर...!

    ReplyDelete
  7. माँ हमेशा ही नेक सलाह देती हैं ...

    ReplyDelete
  8. जब आये संतोष धन सब धन धुरि समान

    ReplyDelete
  9. नेक सीख, बिल्‍कुल सही कहा है

    ReplyDelete
  10. सच मां की यादों को मेरे सिरहाने लादिया आपने

    ReplyDelete
  11. :) :)
    बहुत अच्छी अच्छी बातें!!

    ReplyDelete
  12. KISMAT WAALI HAIN AAP ... MAA KA KHYAAL RAKHEN ...

    ReplyDelete
  13. बिल्‍कुल सही कहा है|अनुकरणीय सीख|

    ReplyDelete
  14. नुकरणीय बातें ..... माँ के साथ से बढ़कर कुछ नहीं

    ReplyDelete
  15. माँ की सीख अनमोल होती है.
    माता जी को सादर नमन.

    ReplyDelete
  16. आप भाग्यशाली हैं जो माँ का साथ मिल रहा है।
    ..शुभकामनाएं।

    ReplyDelete