माँ-----
कब याद नहीं आती ?.....
हर पल,हर दिन .....
मेरे साथ रहती है .....
मुझसे बातें करती है ....
मुझे छोड कर कहीं नहीं जाती है .....
आज भी आयेगी .....और
मेरे साथ केक खाएगी....
माँ को ७५ वें जन्मदिन की शुभकामनाएँ
( केक खाना पसन्द नहीं करती)
माँ भगवान के बनाए हर अस्तित्व से ऊपर ...
जिसका मोह खुद भगवान भी न छोड़ पाए...
कोमलता की मिसाल-माँ
कठोरता की मिसाल - माँ
घबराहट की मिसाल -माँ
हौसले की मिसाल -माँ
गुस्से की मिसाल -माँ
प्यार की मिसाल -माँ
अपनत्व की मिसाल -माँ
ममता की मिसाल -माँ
पूरी दुनिया है -माँ
देवेन्द्र की आवाज में एक विशेष गीत माँ के लिए हम सबकी ओर से ...
एक रूप ये भी
मौसियों के साथ डांस करते हुए
और माँ के कहने पर, माँ को सुनवाने के लिए खोज कर रखा, माँ की पसन्द का ये गीत --सबकी माँ के लिए ये प्रार्थना करते हुए कि माँ हमेशा रहे सबके साथ ...
माँ के बारे में यहाँ भी ...
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज ही उर्मिला भाभी का भी जन्मदिन है...
बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ उन्हें भी हम सबकी ओर से....
(केक खाना पसन्द नहीं इन्हें भी )
ये गाती भी हैं
और भाभी के लिए एक गीत हम सबकी ओर से -- तुम से ही घर घर कहलाया
हमेशा ऐसी ही मुस्कुराती रहें,यही कामना....
और भाभी के लिए देवेन्द्र का गीत --- ओ साथी रे ..
केक छोड़िए गुलाबजामुन खिलायेँ
ReplyDeleteफिलहाल स्वीकारिए शुभकामनायें!
बहुत खूब!शुभकामनायें।
ReplyDeleteदोनों लोगो को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें . देवेन्द्र जी को सुनना अच्छा लगा .
ReplyDeleteकौन डॉक्टर ने कहा है कि जन्मदिन पर सिर्फ केक ही खाएं , हम भारतीयों के पास अनगिनत विकल्प है मीठे के !
ReplyDeleteदोनों को हमारी भी ढेरों शुभकामनायें
एक साथ दो अपनों का जन्मदिन ... क्या बात बड़ी सी पार्टी मुबारक हो आप सबको :)
ReplyDeleteहमारी ओर से भी बहुत शुभकामनायें!
ReplyDeleteवाह, प्रेम तो केक से भी मीठा है..
ReplyDeleteमाँ को जनम दिन की शुभकामनायें ...
ReplyDeleteजन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं, पूरी पोस्ट ही ममता मयी है, बहुत बहुत शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम.
माता जी को प्रणाम के साथ जन्मदिन की शुभकामना और उर्मिला भाभी को भी नमन संग बधाई।
ReplyDeleteगाने बहुत अच्छे लगे वाह।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeleteमाँ को चरण स्पर्श के साथ हमारे सर पर अपने आशीष की छाया बनाए रखने की शुभकामनाएँ... ७५ साल में तो बच्चे बन जाते हैं बुजुर्ग.. यकीन न हो तो सारी तस्वीरों में एक्सप्रेशन देख लो!!
ReplyDelete/
भाभी को प्यार भरी शुभकामनाएँ..
/
गीत दिल से निकले हुए, दिल को छूते हुए!!
/
A day of celebrations with REAL LIFE CELEBRITIES!!
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं,
ReplyDeleteRecent post: होरी नही सुहाय,
बहुत सुंदर भावनायें और शब्द भी .बेह्तरीन अभिव्यक्ति .शुभकामनायें.
ReplyDeleteशुभकामनाएँ एवँ बधाईयाँ
ReplyDelete