Sunday, April 7, 2013

गुंजन शर्मा...एक कलाकार


मैं तो चाहती हूँ,हर वो बच्चा जो मेहनत करता है 
-बुलन्दी को छुए
-अपनी जिम्मेदारियाँ अच्छी तरह से निभाए

-हमेशा अपने काम में सफ़लता पाए
-खुद भी खुश रहे और सबको खुश रखे
-कभी गुस्सा न करे...अपना वक्त  जाया न करे
-अपना नाम  रोशन करे ताकि सबको उस पर फख्र हो...
-हर कोई कह सके कि हाँ मैं उसे जानता/जानती हूँ...


इसी स्नेहाशीष के साथ एक मुलाकात गुंजन शर्मा से....
जिसने बनाया है मेरा ये चित्र---

नाम?
-गुंजन शर्मा
शिक्षा?
-स्नातक
कहाँ रहते हो?
-जयपुर
एनिमेशन क्यों?
-अपने तरीके से,अपनी रचनात्मकता के साथ,नई दुनिया बनाना चाहता हूँ।
 आपने सीखा  कहाँ से?
-मेरे मार्गदर्शक से श्री अशोक प्रधान जी से...
 किससे प्रभावित हो?
-स्टीव जॉब,ए.पी.जे.अब्दुलकलाम,लांस आर्मस्ट्रांग,और भी बहुत हैं...
अब तक कोई ऐसा काम जिसे करके खुशी मिली हो?
-मैं ईश्वर में गहरी आस्था रखता हूँ,और मुझे सुबह की पूजा करने में सबसे ज्यादा खुशी मिलती है,उसके बाद मेरे काम से,मैं अपने काम से बहुत प्यार करता हूँ।
मुझे कैसे जानते हैं आप?
-आपके ब्लॉग के कारण
ब्लॉग भी पढ़ना पसंद करते हैं?
-थोड़ा-सा..
और कौनसा ब्लॉग आपको पसंद आता है?यानि किस विषय का?
-स्केचिंग और एनिमेशन के विषय वाले ब्लॉग...

आभार आपका मेरे स्कैच के लिए....
आपको आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ ...

गुंजन ने मुझे खोजा कैसे ये तो वो ही बता सकता है ,आप उससे यहाँ मिल सकते हैं

7 comments:

  1. गुंजन शर्मा से परिचय कराने के लिए आभार!!!अर्चना जी,,,,

    RECENT POST: जुल्म

    ReplyDelete
  2. गुंजन शर्मा से परिचय अच्छा लगा ... बहुत सुंदर स्केच है ।

    ReplyDelete
  3. परिचय अच्छा लगा
    शुभकामनायें

    http://jyoti-khare.blogspot.in/-------में
    सम्मलित हों "समर्थक"बनें
    आभार

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज सोमवार के ''पहली गुज़ारिश '' : चर्चा मंच 1208 (मयंक का कोना) पर भी होगी!
    सूचनार्थ...सादर!

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर प्रेरक प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर प्रेरक प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  7. ढेरों शुभकामनायें, बहुत सुन्दर चित्र बनाया है।

    ReplyDelete