आज बसंत की रात
गमन की बात न करना
धूल बिछाए फूल-बिछौना
बगिया पहने चांदी-सोना
बलिया फेंके जादू-टोना
महक उठे सब पात
हवन की बात न करना
आज बसंत की रात…….
बौराई अमवा की डाली
गदराई गेंहू की बाली
सरसों खड़ी बजाये ताली
झूम रहे जलजात
शमन की बात न करना
आज बसंत की रात……..
खिड़की खोल चंद्रमा झांके
चुनरी खींच सितारे टाँके
मना करूँ शोर मचा के
कोयलिया अनखात
गहन की बात न करना
आज बसंत की रात…….
निंदिया बैरन सुधि बिसराई
सेज निगोड़ी करे ढिठाई
ताना मारे सौत जुन्हाई
रह-रह प्राण पिरत
चुभन की बात न करना
आज बसंत की रात……
ये पीली चूंदर ये चादर
ये सुन्दर छवि, ये रस-गागर
जन्म-मरण की ये राज-कँवर
सब भू की सौगात
गगन की बात न करना
आज बसंत की रात……..
__________________
गीतकार : गोपालदास नीरज़
आदरणीय ''नीरज'' जी का लिखा हुआ तो सुन्दर होता ही है, पर आपने अपनी आवाज़ देकर जो ख़ूबसूरती में चार-चाँद लगाया है, उसके लिए हार्दिक बधाई। बहुत बहुत ही लाज़वाब प्रस्तुति।
ReplyDeleteसादर
बड़ी ही सुन्दर हैं शब्दों की यह अठखेलियाँ
ReplyDeleteलाजवाब कृति |
ReplyDeleteब्लॉग"दीप" में 500 ब्लोग्स
बहुत सुंदर कृति.
ReplyDeleteनई पोस्ट : भारतीय संस्कृति और कमल
बहुत बढ़िया,नीरज जी की रचना साझा करने के लिए आभार !
ReplyDeleteRECENT POST : मर्ज जो अच्छा नहीं होता.
पहली बार इस ब्लॉग पर आई हूँ |आपने बहुत सुन्दर गीत सुनवाया है |कभी मेरे ब्लॉग पर भी आएं |
ReplyDeleteआशा
बहुत ही सुन्दर गीत है...
ReplyDeleteशानदार....
:-)