न गज़ल के बारे में कुछ पता है मुझे, न ही किसी कविता के, और न किसी कहानी या लेख को मै जानती, बस जब भी और जो भी दिल मे आता है, लिख देती हूँ "मेरे मन की"
Thursday, January 31, 2013
Thursday, January 24, 2013
Saturday, January 19, 2013
शुभकामनाएँ
शादी की प्रथम वर्षगाँठ पर बहुत-बहुत प्यार
हार्दिक बधाई,शुभकामनाएँ और शुभाशीष- सफ़ल दाम्पत्य जीवन के लिए....
आँखे बोलती है जब तो आवाज नहीं होती
सुनने वाला विरला ही कोई सुन पाता है ...
बुनी जाती हैं सबकी फ़ंदा दर फ़ंदा जिंदगी
पर जिस तरह आँखे बुनती है विरला ही कोई बुन पाता है...
संगीत की लय पर थिरक जाये आत्मा अपनी
ऐसी मधुरतम लय विरला ही कोई गुन पाता है...
और बेमतलब साथ अपने चल सके दूर तक कोई
ऐसा साथी जीवन में विरला ही कोई चुन पाता है ....
एक तोहफ़ा तुम्हारे लिए - नेहा --- यादगार पल
गीत रचना - राजेन्द्र स्वर्णकार
Friday, January 18, 2013
शुभकामनाएँ
१८ जनवरी २०१३
शादी की प्रथम वर्षगाँठ पर ढेर सारा प्यार!
हार्दिक बधाई,शुभकामनाएँ और शुभाशीष- सफ़ल दाम्पत्य जीवन के लिए....
कभी मेरे आँगन उतरते हो तुम
तो कभी तुम्हारे आँगन में मैं
चुगते हैं दाना
चहचहाते हैं खुशी से...
कभी मेरे संग खिलते हो तुम
तो कभी तुम्हारे संग में मैं
महकाते हैं चमन
खो जाते हैं एक -दूजे में...
मैं जो साथ न पाउँ तुम्हारा
या कभी तुम न पाओ मेरा
तो हमेशा अधूरे रहोगे तुम
और तुम्हारे बिना मैं...
आँख से जब मैं कहूँ
दिल से तुम्हें सुनना होगा
एहसासों के तागों से
प्रेम का डोरी बुनना होगा....
एक तोहफ़ा तुम्हारे लिए -
गीत राजेन्द्र स्वर्णकार जी का लिखा है ...
शादी की प्रथम वर्षगाँठ पर ढेर सारा प्यार!
हार्दिक बधाई,शुभकामनाएँ और शुभाशीष- सफ़ल दाम्पत्य जीवन के लिए....
तो कभी तुम्हारे आँगन में मैं
चुगते हैं दाना
चहचहाते हैं खुशी से...
कभी मेरे संग खिलते हो तुम
तो कभी तुम्हारे संग में मैं
महकाते हैं चमन
खो जाते हैं एक -दूजे में...
मैं जो साथ न पाउँ तुम्हारा
या कभी तुम न पाओ मेरा
तो हमेशा अधूरे रहोगे तुम
और तुम्हारे बिना मैं...
आँख से जब मैं कहूँ
दिल से तुम्हें सुनना होगा
एहसासों के तागों से
प्रेम का डोरी बुनना होगा....
एक तोहफ़ा तुम्हारे लिए -
गीत राजेन्द्र स्वर्णकार जी का लिखा है ...
Thursday, January 17, 2013
वर्षगाँठ समारोह प्रारम्भ...
१७ जनवरी
सत्रहवें जन्मदिन की बधाई सुमुख को
कुछ फोटो सोलहवें जन्मदिन के
और अब शुरू होता है संगीत समारोह....
विडियो निर्माण एवं संयोजन :- शिवम मिश्रा "बुरा-भला" वाले ....
Saturday, January 12, 2013
ओ दुनिया के रखवाले ....सुन!!!..
जैसे ही ठंड का मौसम आया
लगा खाने -खिलाने का मौसम आया
गाजर का हलवा और
पोहा-जलेबी तो खूब खाई
और मेथी का पराठा भी भाया
पर मूली कभी न भाई !
काकी की कचोरी की दूकान
ठंड ने खूब याद दिलवाई..
इस हफ़्ते ये कड़ाके की ठंड
सबके मुँह में पानी लाई ...
आते ही होंगे सारे साथी,
सहेलियाँ भी खाती-खाती
पर सब याद रखते हैं
मुझे मूली बिलकुल नहीं भाती...
चलो अब जल्दी ही
भीड़ बढ़ जाएगी
इतना खाएँगे-खिलाएँगे कि
पेट में जगह कम पड़ जाएगी ...
मूँग का हलवा और मुंगोड़े
अभी - अभी ही बनाए हैं
बोलो साथ खाने वालों -
आप क्या -क्या लेकर आए हैं?
खाने के साथ सबको
रबड़ी भी दी जाएगी
मगर सिर्फ़ उन्हें -
जिनको दूध-जलेबी नहीं भाएगी ..
सब कुछ मीठा-मीठा तो
अच्छा नहीं लगता
चलो साथ ही बना लेते हैं-
गरम-गरम कढ़ी और बेंगन का भरता...
मेरे खयाल से-
ये तो सबको चलेगा
लेकिन क्या कहेंगे गर किसी ने पूछा -
पीने को क्या मिलेगा?...
सोचती हूँ हम नसीब वाले हैं
जो इतने नाम जानते हैं
उनका क्या जो माँगकर भी
रोटी नहीं पाते हैं..
क्यूँ न हम उनकी
जीवन की नैया मोड़ दें
और उनके लिए रोज न सही
एक दिन का खाना छोड़ दें..
पेट पर कपड़ा कसकर
काम करते हैं वे सब
याद भी नहीं रखते पिछली बार
क्या खाया था और कब?
उनके लिये रोटी ही
हर मिठाई है
रबड़ी तो क्या, दूध माँगने पर भी
हमेशा माँ पानी ही लाई है..
क्या पसंद और क्या ना पसंद
ये तो कभी सोचा भी न होगा
कच्चे काँदे और मिर्च को ही
बढ़िया पकवान समझा होगा....
तन ढँकने को कपड़ा भी न मिलता होगा
तो क्या ओढ़ते होंगे कभी नर्म रजाई
ये कैसा ठंड का मौसम आया
कि उनकी जान पर बन आई....
Thursday, January 10, 2013
जाड़ा और धूप ...
(चित्र गूगल से साभार)
आज प्रस्तुत है अनूप शुक्ला जी के ब्लॉग "फ़ुरसतिया" से कुछ क्षणिकाएँ-
धूप खिली उजाले के साथ
प्रस्तावना सलिल भैया की मदद से तैयार हुई ....आभार नहीं कर सकती .... :-)
Upload Music - Listen Audio Files - Jada aur Suraj जाड़ा ...
Monday, January 7, 2013
वादा है तुमसे मेरा....
बचपन में मेरी कोमलता ने
ध्यान जब सबका खींचा
खिलने से पहले ही बरबस
लोगों ने हथेलियों में भींचा...
कुछ बड़ी होकर खिलने की
मेरी भी चाह थी
मेरे ऊपर खुला आकाश
और नीचे काँटों भरी राह थी..
तुमने मुझे तबाह किया
और फ़ेंक दिया यूँ ही खाली...
आउँगी फ़िर मैं बनकर कली
खिलूँगी इसी धरा पर
बिखेरूँगी अपनी सुगंध
हर तरफ़ गली-गली
और तब तक रहोगे तुम भी
रातें अपनी काटते काली
कह भी न पाओगे सर उठाकर
"मुझे तोड़ लेना वनमाली"....
-अर्चना
साथ ही लगा ये पॉडकास्ट यहाँ होना था तो एक बार फ़िर रश्मिप्रभा जी की अभिव्यक्ति --
ध्यान जब सबका खींचा
खिलने से पहले ही बरबस
लोगों ने हथेलियों में भींचा...
कुछ बड़ी होकर खिलने की
मेरी भी चाह थी
मेरे ऊपर खुला आकाश
और नीचे काँटों भरी राह थी..
तुमने मुझे तबाह किया
और फ़ेंक दिया यूँ ही खाली...
आउँगी फ़िर मैं बनकर कली
खिलूँगी इसी धरा पर
बिखेरूँगी अपनी सुगंध
हर तरफ़ गली-गली
और तब तक रहोगे तुम भी
रातें अपनी काटते काली
कह भी न पाओगे सर उठाकर
"मुझे तोड़ लेना वनमाली"....
-अर्चना
साथ ही लगा ये पॉडकास्ट यहाँ होना था तो एक बार फ़िर रश्मिप्रभा जी की अभिव्यक्ति --
Tuesday, January 1, 2013
दहशत, आक्रोश और एक जायज माँग
दिल्ली गैंग रेप केस-
इस घटना ने बहुत अन्दर तक डर बैठा दिया है- हम जैसों के मन में ,जो लम्बे समय से अपने जीवन में संघर्ष ही करते आए हैं।
एक हादसा या दुर्घटना पूरे परिवार को तोड़ देती है ,ये वही जान सकता है ,जिसने उस दर्द या पीड़ा को जिया है....
न्यायमूर्ति वर्मा जी की समिती से हमारा निवेदन है कि इस और ऐसे अपराध के अपराधी/अपराधियों को तुरन्त सजा देने के निर्णय लिए जाएं जबकि सब कुछ साफ़ है/हो ...
मैंने बलात्कार की इस घटना को लेकर अपने आसपास के लोगों से अपने मन में उठे विचार लिखने को कहा था,आज वही यहाँ प्रस्तुत कर रही हूँ---
1)
अस्मिता बचाने की लाचारी ने
अस्तित्व को संकट में डाल दिया,
दरिंदगी का शिकार बनने की आशंका ने
बेटियों को कोख में ही मार दिया
समझे थे समाधान जिसको
वह समस्या का मूल है!
दुष्कर्मी को संरक्षण
ये मानवता की भूल है !
विश्व की आधी आबादी
खून के आँसू रो रही है,
मानव जाति के कलंक को
नारी त्याग बलिदान से धो रही है।
दुर्गा रूप बहुत हो चुका
अब चंडिका बनना होगा
बनकर काली खड्गधारी
वहशी का खून पीना होगा।
पुत्र को दे संस्कार नारी सम्मान का
बेटियों को हिम्मत ,हौंसला,ताकत देना होगा!
धैर्य,संयम,समर्पण की सीख के साथ
खड्ग तीर तलवार भी देना होगा।
कायर पुरूषत्व को धूल चटाना होगा
बहन-बेटियों ने ही आईना दिखाना होगा
पुलस,कानून,प्रशासन पर न रहें निर्भर
अपने बाजुओं को सशक्त बनाना होगा!...
-अपर्ना मुले(शिक्षिका)
2)
Atrocities on women is an expression of the social disorder
Delhi Gangrape: Victim dies in Singapore hospital.
Victim showing signs of severe organ failure: Singapore docs.
The News splashed all over the newspapers say but one thing- The Girl Dies. As if in a sigh of relief, we say, yes the girl has been relieved of her pain, anguish and agony. She has attained peace in the end. But the perpetrators of the crime live; they live in shame, in remorse and in an aggrieved state of guilt- a crime for which they can never be pardoned. Not by the deceased, not by law, not by people and never by their own self. Death to these criminals is an easy way out. They cannot and should not be hanged. Hanging would be too small a punishment for too big a crime. Violating other person, violating his body, his mind, his soul; could we exact the culprits by giving them a release through death? No, these people should be made to realize the gravity of the crime that they have committed and then they should be made to relive in their mind what they had done and the consequences of their actions. This in turn would burn within their hearts and souls forever and would get branded into their souls so deep that they would never even think of doing such an action again, not today, not tomorrow, not ever in any of their lives.
-अलका तोमर (शिक्षिका)
3)
"मम्मी पापा के नाम एक संदेश"
आज़ाद परिंदों को परवाज़ से रोको
नादान पंछियों को खुले संसार से रोको
उड़ने न दो जब तक ये उड़ना ही न जाने
इस उम्र की शिद्दत में सरे आम से रोको
मत फ़िक्र करो इनकी कि रह जाएंगे पीछे
अंजाम अच्छा चाहो तो बुरे आगाज़ से रोको
इस वक्त की गर्दिश में इनका हाथ पकड़ लो
जब तक न हो छाया खुली धूप से रोको
जलने से बचाओ इन्हें आगोश में ले लो
दुनिया की चकाचौंध व उन्माद से रोको
कुम्हार बन के इस नरम मिट्टी को संभालो
आकार दो बस इनको तपती आग से रोको
विशेष:-
औरत वो अमानत है जो कुदरत ने अता की
अल्लाह की अमानत है ये
गोविंद की अमानत
यीशु की अमानत है ये
नानक की अमानत
इस दौर के दरिया में इसे बह जाने से रोको
नारी की हिफ़ाज़त ही हम सबका धरम है
हैवान दरिंदों को दुराचार से रोको....
- आतिया अज़हर(शिक्षिका)
समय की कमी के कारण अपनी ओर से ज्यादा कुछ तो लिख नहीं पा रही हूं ,बस श्रेष्ठ जनों से निवेदन है कि त्वरित कार्यवाही की जाए जिससे न्यायपालिका के प्रति भरोसा बना रहे सबका...
और अब रश्मिप्रभा जी की अभिव्यक्ति---
उनके ब्लॉग -"मेरी भावनाएँ" से
इस घटना ने बहुत अन्दर तक डर बैठा दिया है- हम जैसों के मन में ,जो लम्बे समय से अपने जीवन में संघर्ष ही करते आए हैं।
एक हादसा या दुर्घटना पूरे परिवार को तोड़ देती है ,ये वही जान सकता है ,जिसने उस दर्द या पीड़ा को जिया है....
न्यायमूर्ति वर्मा जी की समिती से हमारा निवेदन है कि इस और ऐसे अपराध के अपराधी/अपराधियों को तुरन्त सजा देने के निर्णय लिए जाएं जबकि सब कुछ साफ़ है/हो ...
मैंने बलात्कार की इस घटना को लेकर अपने आसपास के लोगों से अपने मन में उठे विचार लिखने को कहा था,आज वही यहाँ प्रस्तुत कर रही हूँ---
1)
अस्मिता बचाने की लाचारी ने
अस्तित्व को संकट में डाल दिया,
दरिंदगी का शिकार बनने की आशंका ने
बेटियों को कोख में ही मार दिया
समझे थे समाधान जिसको
वह समस्या का मूल है!
दुष्कर्मी को संरक्षण
ये मानवता की भूल है !
विश्व की आधी आबादी
खून के आँसू रो रही है,
मानव जाति के कलंक को
नारी त्याग बलिदान से धो रही है।
दुर्गा रूप बहुत हो चुका
अब चंडिका बनना होगा
बनकर काली खड्गधारी
वहशी का खून पीना होगा।
पुत्र को दे संस्कार नारी सम्मान का
बेटियों को हिम्मत ,हौंसला,ताकत देना होगा!
धैर्य,संयम,समर्पण की सीख के साथ
खड्ग तीर तलवार भी देना होगा।
कायर पुरूषत्व को धूल चटाना होगा
बहन-बेटियों ने ही आईना दिखाना होगा
पुलस,कानून,प्रशासन पर न रहें निर्भर
अपने बाजुओं को सशक्त बनाना होगा!...
-अपर्ना मुले(शिक्षिका)
2)
Atrocities on women is an expression of the social disorder
Delhi Gangrape: Victim dies in Singapore hospital.
Victim showing signs of severe organ failure: Singapore docs.
The News splashed all over the newspapers say but one thing- The Girl Dies. As if in a sigh of relief, we say, yes the girl has been relieved of her pain, anguish and agony. She has attained peace in the end. But the perpetrators of the crime live; they live in shame, in remorse and in an aggrieved state of guilt- a crime for which they can never be pardoned. Not by the deceased, not by law, not by people and never by their own self. Death to these criminals is an easy way out. They cannot and should not be hanged. Hanging would be too small a punishment for too big a crime. Violating other person, violating his body, his mind, his soul; could we exact the culprits by giving them a release through death? No, these people should be made to realize the gravity of the crime that they have committed and then they should be made to relive in their mind what they had done and the consequences of their actions. This in turn would burn within their hearts and souls forever and would get branded into their souls so deep that they would never even think of doing such an action again, not today, not tomorrow, not ever in any of their lives.
-अलका तोमर (शिक्षिका)
3)
"मम्मी पापा के नाम एक संदेश"
आज़ाद परिंदों को परवाज़ से रोको
नादान पंछियों को खुले संसार से रोको
उड़ने न दो जब तक ये उड़ना ही न जाने
इस उम्र की शिद्दत में सरे आम से रोको
मत फ़िक्र करो इनकी कि रह जाएंगे पीछे
अंजाम अच्छा चाहो तो बुरे आगाज़ से रोको
इस वक्त की गर्दिश में इनका हाथ पकड़ लो
जब तक न हो छाया खुली धूप से रोको
जलने से बचाओ इन्हें आगोश में ले लो
दुनिया की चकाचौंध व उन्माद से रोको
कुम्हार बन के इस नरम मिट्टी को संभालो
आकार दो बस इनको तपती आग से रोको
विशेष:-
औरत वो अमानत है जो कुदरत ने अता की
अल्लाह की अमानत है ये
गोविंद की अमानत
यीशु की अमानत है ये
नानक की अमानत
इस दौर के दरिया में इसे बह जाने से रोको
नारी की हिफ़ाज़त ही हम सबका धरम है
हैवान दरिंदों को दुराचार से रोको....
- आतिया अज़हर(शिक्षिका)
समय की कमी के कारण अपनी ओर से ज्यादा कुछ तो लिख नहीं पा रही हूं ,बस श्रेष्ठ जनों से निवेदन है कि त्वरित कार्यवाही की जाए जिससे न्यायपालिका के प्रति भरोसा बना रहे सबका...
और अब रश्मिप्रभा जी की अभिव्यक्ति---
उनके ब्लॉग -"मेरी भावनाएँ" से
और अन्त में
ब्लॉगर साथी श्री गिरिजेश राव द्वारा इस विषय पर तैयार जनहित याचिका का मैं भी समर्थन करती हूँ।