Saturday, August 29, 2009

क्या खूब गीत है.....

क्या खूब गीत है.....(जी मैने ही गाया है...)


दो दिल टूटे दो दिल हारे...


Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

Sunday, August 23, 2009

आज गणेश जी से मागे नवीन के लिए जीवनदान

आज गणेश जी से मागे नवीन के लिए जीवनदान -----कल अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में नवीन का किडनी प्रत्यारोपण का आपरेशन होने वाला है ------बड़े भाई की किडनी लगाई जायेगी -------उन सभी दानदाताओ का आभार जिनकी सहायता के कारण ये सब इतनी जल्दी सम्भव हुआ ------उन सब बच्चों का आभार जिन्होंने उनके लिए मदद जुटाई-----सब मिल कर पूरे परिवार के लिए दुआ करे -----यही विनती -----|| ॐ गं गणपतये नम: ||

Saturday, August 22, 2009

आओ आज सुनो कहानी----"बकरी दो गाँव खा गई"--

बहुत दिनों से कुछ नया करने का सोच रही थी ---- आज एक पुरानी कहानी की किताब हाथ लगी---- और येखयाल आया कि एक कहानी पढ कर सबको सुनाउं--- तो लिजिये सुनिये हरिक्रष्ण देवसरे की लिखी ये कहानी----" बकरी दो गाँव खा गई"



Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

Wednesday, August 19, 2009

एक पैरोडी ----------सीख भरी---------सभी विद्यार्थियों के लिए -------------

ये एक प्रयास है नई पीढी को उसकी पसंद के तरीके से शिक्षा देने का ------


parodi.mp3

Monday, August 10, 2009

देशभक्ति गीत ..........वंदे मातरम ...........

आइये नमन करे उन सभी शहीदों कों जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश की रक्षा की है और हमें स्वत्रन्त्र भारत में रहने का मौका दिया है ...........हम नतमस्तक है उन सभी वीरो के आगे जो हमेशा अपने देश की रक्षा करने के लिए तत्पर रहते है ..........हमें गर्व है अपने भारत देश पर जहाँ इतनी विविधता होते हुए भी हम सब एक है ............. आइये देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत ये देशभक्ति गीत सुने........

Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

Saturday, August 8, 2009

रावणकृत तांडव स्त्रोत्र ..........




पिछले सोमवार कंप्यूटर ख़राब होने कि वजह से पोस्ट नही कर पाई थी आज कीजिये ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और मन्दिर के कुछ द्रश्य नर्मदा तट से ................................साथ ही सुनिए मेरे भाई देवेन्द्र द्वारा गाया गया -----"रावण कृत तांडव स्त्रोत्र"..........................(सारे चित्र गूगल से साभार ...)




























Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

Wednesday, August 5, 2009

राखी पर्व पर विशेष...........

राखी पर्व पर विशेष...........................................................................................
......................................................................शुभकामनाए..........

,,,,,...........................()()().................................,,,,,

ईश्वर से सभी ब्लोगर बन्धुओं के सुखद भविष्य की कामना के साथ सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं....





Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

Tuesday, August 4, 2009

राखी..............

राखी नहीं सिर्फ़ धागा या डोर ,
बंधता है इसमें एक छोर से दूसरा छोर ,
नहीं बन्धन ये सिर्फ़ कलाई का ,
इसमें छुपा है दर्द जुदाई का ,
मिलन की रहती सदा इसमे आस है ,
रिश्ता ये ऐसा जो हर दिल के पास है ,
निभा सके हम इसे जीवन भर ,
आओ संकल्प करें इस रक्षाबंधन पर..................