न गज़ल के बारे में कुछ पता है मुझे, न ही किसी कविता के, और न किसी कहानी या लेख को मै जानती, बस जब भी और जो भी दिल मे आता है, लिख देती हूँ "मेरे मन की"
Monday, December 6, 2010
इसमें बच्चे की क्या गलती ???
कल अचानक पहली कक्षा के बच्चों की क्लास लेने का मौका मिला। उनका एक टेस्ट लिया जाना था,चूंकि पेपर में प्रश्नों के सही उत्तर को, उनके जनरल नॉलेज के आधार पर भरना था मैने पेपर बच्चों को समझाना शुरू किया।प्रश्न स्वतंत्रता दिवस के बारे मे थे, और प्रश्न पढने के बाद जो उत्तर बच्चों ने दिये वो उनके जनरल नॉलेज के आधार पर सही थे।--
प्रश्न १-- भारत का नेशनल फ़ेस्टीवल (राष्ट्रीय त्यौहार) कब मनाते है ? (समझाया--जो सब लोग एक साथ मनाते है)
उत्तर मिला---भारत बंद......
प्रश्न२---कौनसे दिन मनाते हैं?
उत्तर मिला---१३ अगस्त......(१५ को छुट्टी होने से १३ अगस्त को ही मना लिया गया था)
प्रश्न३---झंडा कहाँ फ़हराते हैं?
उत्तर मिला---स्टेज पर.....(फ़हराना का मतलब Hoist बताना पड़ा)
प्रश्न---कौन फ़हराता है ?
उत्तर मिला---प्रिंसीपल मेम...
प्रश्न---कितने रंग होते हैं?
उत्तर मिला---चार...केसरिया,सफ़ेद,सफ़ेद के बीच में नीला और हरा..........(हालांकि बच्चों को पता थाकि हमारे झंडे को तिरंगा कहते है)...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
10 comments:
bachche jo jyada dekhte hain bahi yaad rakhte hain
:-))
नाइस पोस्ट!
गज़ब के इंटैलिजैंट बच्चे हैं, बधाई हो।
इसमें बच्चे की क्या गलती
bilkul sahi kaha hai aapne.........
इसे कहते हैं दिमाग में छपी तसवीर को बिना पूर्वाग्रह के उतारना...
अब क्या किया जाये?
sahI jaa rahaa hai!!
javaab to bilkul sahi hain.....kiski majaal hai jo is baat par kisi bacchhe ko maare....???
सच बच्चों का भोलापन
प्रश्न२---कौनसे दिन मनाते हैं?
उत्तर मिला---१३ अगस्त......(१५ को छुट्टी होने से १३ अगस्त को ही मना लिया गया था)
ये तो सत्य है भारत का
Post a Comment