Tuesday, April 29, 2014

मायरा....

" मायरा "....नाम चुना मेरा मम्मी-पापा ने ......

वाणी नी ने बताया-
मायरा का एक अर्थ तो विवाह के अवसर पर माँ के भाई द्वारा दिये जाने वाले नेग , भैंट , वस्त्र आदि होते हैं (मायरा भरना )...

अमित नानू ने बताया -

English meaning of the name Myra for a girl: poetic invention

Greek meaning of the name Myra for a girl: fragrant from myrrh, an aromatic shrub

Latin meaning of the name Myra for a girl: variation of Miranda, admirable, extraordinary

और जब नानी ने मम्मी से पूछा तो मम्मी ने बताया -

मायरा का अर्थ -Beloved/wonderful/Aristocratic lady..
और गूगल सर्च पर दो-चार जगह आईरिश ओरिजन और दो जगह इन्डियन ओरिजन बताया है ......
नानी को तो न्यू-न्यू लगा ......पसंद आना ही था ..:P

9 comments:

Salil said...

MY RAni naatin!! GOD BLESS!!

मीनाक्षी said...

नन्हीं मायरा की मुस्कान से घर परिवार सदा महकता रहे..खूब सारा प्यार और आशीर्वाद ,,ब्लॉगबुलेटिन का आभार

मीनाक्षी said...

नन्हीं मायरा की मुस्कान से घर परिवार सदा महकता रहे..खूब सारा प्यार और आशीर्वाद ,,ब्लॉगबुलेटिन का आभार

आशा बिष्ट said...

नन्ही मायरा को ढेरों शुभकामनायें

संजय भास्‍कर said...

मुस्कुराती मायरा को ढेरों शुभकामनायें :)))

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

मायरा मुस्‍कुराने वाली बच्‍ची है :)

प्रतिभा सक्सेना said...

और हम सारे काम - धन्धे छोड दौड पडते हैं ,
उस भुवन - मोहिनी मुस्कान को निहारने ,
उस दीप्त मुख के आनन्द-विभोर क्षण की आकांक्षा में !

Asha Joglekar said...

मायर सच मे बडी प्यारी है। अपनी खुशबू लुटाती मायरा।

नितीश कुo सिंह said...

मम्मी के आगे आज तक किसी की चली है ? मम्मी इज ऑलवेज राईट !!! मायरा का अर्थ -Beloved/wonderful/Aristocratic lady... सही ही तो है :)