हमारे परिवार ने साथ साथ कई कठिनाइयों को पार किया
परिवार ने हादसे भी झेले और पारिवारिक क्षति भी।
एक लंबा समय गुजारा दुःख के साथ ...
फिर भी सकारात्मकता की शिक्षा हमारा संबल बनी रही है।
समय समय पर परिवार बिना किसी त्यौहार या कार्यक्रम का इंतजार किए बिना एकजुट हो जाता है,फिर भी एक दो सदस्य किसी कारणवश छूट है जाते हैं,
किसी भी पारिवारिक सदस्य के अचानक बुलावे पर हर संभव इकट्ठा होने की कोशिश करते हैं ।
इस बार ये मौका फिर आया और परिवार के पांच सदस्य नहीं आ पाए।
कोरोना काल के बीच भी सब सावधानी रखते हुए हमने कोशिश की सबको इस डरावने माहौल से बाहर ले आने की
फिर जल्दी मिलेंगे अच्छी यादें संजोने
इस बार स्पेशल ड्रेस कोड भी रखा ।
6 comments:
बहुत सुन्दर
वाह
उपयोगी पोस्ट।
5 सदस्य नही आ पाए
सकारात्मक सोच
Nice Bahut Sundar
Post a Comment