Saturday, December 23, 2017

ग्रुप रिपोर्ट -गाओ गुनगुनाओ शौक से

रिपोर्ट - पूजा जी द्वारा लिया गया शोभना जी का इंटरव्यू ग्रुप गाओ गुनगुनाओ शौक से में-
शोभना जी का इंटरव्यू कल 5 मिनिट सुनकर बंद कर दिया था ,पांच मिनिट में ही लगा हड़बड़ी में सुनने का नहीं है,आज सुबह उठकर सीधे उसे प्रार्थना की तरह शुरू कर लिया ,अभी 25 मिनिट सुनकर ही लगा लिखती चलूँ...
शुरुआत पूजा की मीठी आवाज से मिश्री सी घुली लगी...फिर शोभना जी की दिनचर्या,खुद को समयानुसार ढाल लेने की कला,समाज को दिया समर्पण और विरोध के बावजूद अकेले चल पड़ने की कहानी प्रेरणास्पद लगी...
फिर अध्यात्म की ओर मुड़ जाना भी सुना,और जिस स्थिरता से वे सारे जबाब देती हैं लगा आध्यात्म ने उनमें गहरे  पैर जमा लिए हैं,इतनी स्थिरता पाना एक योग ही है ...
समय की पाबंदी रहे तो कई चीजें साथ देती है,अपने पक्ष में हो जाती है,एक बड़ी सीख शोभना जी के जीवन से मिली ।
रश्मिप्रभा जी की मुलाकात की साक्षी रही 👍
दिल में उतरने का राज उगलवा लिया रागिनी ने😊
संध्या ने उनके पथप्रदर्शक पता कर लिए,जीजाजी के अलावा रिश्तेदार और माँ को याद किया शोभना जी ने,और माँ को याद करते उनकी आवाज का भारीपन मेरी आँखें नम कर गया।
उत्साह,उमंग और उद्देश्य .....👌तीन उ सीखें सब
बच्चे ,बहू और बेटे ....तीन ब ने जीवन में आनंद भर दिया है।
उषा जी की एनर्जी पूरे ग्रुप में ईंधन देने का काम करती हैं।
मुझे आदर्श कहकर सातवें आसमान में पहुंचा दिया !उफ्फ!!!
चुलबुली शीतलने बिल्कुल सही सवाल देकर उगलवाया उनके प्रेरको को ... पन्ना धाय को इसी बहाने बरसों बाद याद किया ,नमन!
और शीतल के दूसरे सवाल से उनकी मुस्कान को महसूस किया मैंने😊👌हा हा
पूजा ने उषाजी का पेटेंट सवाल किया 😊
साहब का सवाल ...बड़ी एडमिन 😂😂😂 अहा कितने उपनाम मेरे...
मेरे सवाल का जबाब-मोह और जिम्मेदारी में ही बेटी से दादी नानी का सफर तय होता है .... सबसे बड़ी बात👌
कविता -मौत की दस्तक है तो जिंदगी की तलब है,सत्य वचन 👏👏👏👏
ओह गुरुदेव !आह!गुरुदेव!वाह गुरुदेव!!!😊 ग्रुप की ओर से शोभना जी के गायन को सुनने का मौका मिला इसके लिए गुरुदेव भी सहायक हैं ,प्रणाम उन्हें 👍
शोभना जी के भजन का कोई तोड़ नहीं वे सुप्रभाती हैं हमारे ग्रुप की....
स्वांतःसुखाय 👍के लिए बधाई हम सबकी ओर से...और संग्रह आते रहें ...शुभकामनाएं
आपकी कविता -
"अनमोल रिश्ते"
"मैं हारी नहीं
बस थोड़ी थकी हूँ
......
......
.....
....
कपड़ों की इज्जत करोगी
वे तुम्हारी इज्जत करेंगे ....
.....
...
ब्लॉग-अभिव्यक्ति पर आप सब भी पढ़िए उन्हें ...
साधना जी ने हॉबी पूछी और ऋता के सवाल जिंदगी में  सबसे ज्यादा कौन प्यारा का जबाब मिला "रिश्ते"!!!

सीख मिली-
नफरत न करें ,लड़ाई झगड़े से दूर रहें ,सबसे प्यार करें,और समाजसेवा में भी समय दें ।

ईमानदार और सच्ची शोभना जी का आभार ,साथ ही शीतल और पूजा के भी आभारी हैं,हम ग्रुप के सदस्य।

पूरा इंटरव्यू यहाँ सुन सकते हैं -

<iframe src="https://archive.org/embed/INTERVIEWSHOBHNACHOUREY" width="500" height="140" frameborder="0" webkitallowfullscreen="true" mozallowfullscreen="true" allowfullscreen></iframe>

Monday, December 4, 2017

यात्रा में क्षणिकाएं

1-

थक चुकी हूँ अब ...
फिर भी मुस्कुराती हूँ,
कि तुम सदा  मुस्कुराओ!
मौन होकर भी
बहुत कुछ कहती हूँ
कि बस! तुम समझ जाओ!
सुनाई नहीं देती
अब कोई भी आहट
किसी हादसे की,कि
चाहे किसी भी धुन में गाओ!
सफर पर हूँ,अकेली,निडर
और अनजान डगर में
एक आस लिए कि
मंजिल पर लेने तुम आओ!
-अर्चना

2-

उम्मीद नहीं थी कि
आँसू बरसकर
कागज पर उकेरे
अक्षरों को बादल में बदल देंगे
अचरज से आँखे फटी रह गई
जब अचानक से अनहोनी घटी!
-अर्चना

3-

कविताएं जन्म लेती है
भावनाओ से
भावनाएं बहती है
मौन के चिंतन से
चिंतन शुरू होता है
एकांत के मिलने से
और एकांत जाने कब
किस कोने में दुबका मिल जाये
नहीं जानता कोई
और अप्रत्याशित रूप से
जन्म ले लेती है
काव्यमय कविता ...👌
-अर्चना

Friday, November 3, 2017

कुछ है,कुछ नहीं

जिंदगी से सवाल कुछ किये, कुछ नहीं
सवालों के जबाब कुछ मिले, कुछ नहीं

मैंने तुमसे कुछ कहा, कुछ नहीं
तुमने मुझे कुछ समझा, कुछ नहीं

दिल का दिल से रिश्ता कुछ है, कुछ नहीं
तुम्हारा मुझसे वास्ता कुछ है, कुछ नहीं

-

Sunday, October 29, 2017

57th जन्मदिन "समरी"

24 की शाम को डिनर हुआ"राजधानी" में ,

फिर 25 को सुबह उठते ही फोन टटोला-मायरा का ऑडियो संदेश था-हैप्पी बड्डे नानी,लव यूऊऊऊ...😊पुच्ची!!फिर स्कूल के लिए रेडी होकर स्टॉप से वीडियो चैट में बधाई दी...👌

"जय श्री कृष्ण"करने के साथ नेहा-वत्सल ने बधाई दी,

फिर माँ को फोन लगाया-मझली भाभी ने उठाया और बधाई देते सबसे पहले बोली-माँ सुबह से याद कर रही हैं,सबको बताया कि आज अर्चना का जन्मदिन है,हमने सोचा कि जरूरी काम निबटा कर आपसे बात करते है,और आपका ही फोन आ गया में देती हूँ सबको फोन और बारी बारी घर मे सबने बधाई संदेश दिया...

माँ ने जीवन का बेस्ट संदेश दिया- "मेरा आज बहुत खुशी का दिन है,आज तेरा जन्म हुआ था",मेरी ढेर सारी शुभकामना!!

  दिन में "वीर जी" ढाई बजे के करीब घर आये,3 घंटे गपशप की,पोहे,सेवैंया की खीर बनाकर खाई,फिर साढ़े 5 बजे "विवेक रस्तोगी" जी के यहाँ गए,वहाँ फिर पोहे और अन्य नाश्ता किया 8 बजे तक खूब गपशप हुई,विवेक जी की पत्नी जी भी शामिल हुई गपशप में,फिर वीर जी ने विदा ली,विवेक जी सपत्नीक मुझे छोड़ने मेरे घर आये,नेहा से मिलकर वापस लौटे,

वत्सल के आने पर नेहा ने बाहर बिरयानी खाने की ईच्छा जताई,हम सब गए ,लेकिन वहाँ मेरे मामा का बेटा-बहू अचानक केक लेकर आए, सरप्राइज़ नेहा के साथ मिलकर प्लान हुआ था....👌

मायरा और बेटी-दामाद को खूब मिस किया ....👌इस बीच सबका इतना स्नेह मिला कि फूली नहीं समां रही अभी तक 😊😊😊😊
बीच-बीच में  परिजनों से फोन पर बधाई मिलती रही...एक सरप्राईज फोन भी मिला "ब्लॉगर प्रियंका गुप्ता जी का ...पहली बार बात हुई फोन पर उनसे....🎂

अब तक संदेश मिल रहे हैं,सोशल मीडिया पर रिटर्न धन्यवाद भी सबको नहीं दे पाई हूँ अभी....
ग्रुप "गाओ गुनगुनाओ शौक से"पर ढेर सारे स्नेहयुक्त संदेशों के साथ 1961 की फिल्मों के गीत गाये गए......

Sunday, October 15, 2017

अपना घर

बात उन दिनों की है जब अपनी बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ रही थी, हम होस्टल में रहते थे।
एक दिन उसने स्कूल से लौटकर कहा-
"मम्मी, जब कोई अपने से मिलने आता है ,तो लौटते समय कहता है-हमारे घर आना,और हम तो उन्हें कभी भी कह नहीं सकते कि -आप भी हमारे घर आना।" क्या कभी अपना कोई घर नहीं होगा,हम यहीं रहेंग?(3 साल से हम वहीं थे).......मेरी सारी सहेलियों को चाय बनाना आता है,कुछ तो नाश्ता भी बना लेती हैं अपना,मुझे तो चाय भी बनाना नहीं आता,अपना तो कोई किचन भी नहीं है😢
...और कुछ दिनों बाद मैंने घर लेकर जॉब से इस्तीफा दे दिया ,ये नहीं सोचा कि आगे काम क्या और कौनसा करूँगी,कमाई का जरिया क्या होगा?वो तो स्कूल वालों ने मुझे स्कूल छोड़ने नहीं दिया 😊और हम अपने घर रहने चले आए।
मैंने ठीक किया न !

बच्चों की जो मुस्कान तब देखी थी,आज भी याद है !😊
आज बेटी अपने घर में खुश हैं,ढेर सारी जिम्मेदारियों और "नानी की बेटी "के साथ
अनवरत चलने वाली कहानी का एक टुकड़ा ...

Sunday, October 8, 2017

करवा चौथ

नास्तिक/आस्तिक,
आस्था/अनास्था,
व्रत/उपवास,
चाँद,छलनी...
और करवा चौथ
जिंदा रखने को !

कोई करे,न करे,
उसकी मर्जी!
मगर
फेसबुकी ट्रेंड्स!!! के बीच -
यहाँ मरना भी कौन चाहता है !....😊😊

एक फोटो में पश्चिम में सुबह का चाँद है,तो दूसरी में भले नज़र न आए पर पूरब-और पश्चिम के मध्य बादल की चमक बता रही है कि दूर पूरब में सूरज निकला है...
एक और चित्र में-
इंद्रधनुष बनते-बनते राह गया ...काले बादल नीचे उतर आए हैं...(सारे फ़ोटो आज सुबह के लिए हुए )