Wednesday, July 8, 2009

चित्र को दो एक प्यारा सा नाम---२


आओ आज करें कुछ रचनात्मक------------- वत्सल की इस पेंटिंग को कोई शीर्षक दे----- या----- लिखे इस पर दो/चार लाईने.............देखे तो कितना अलग -अलग सोचते है हम -------

4 comments:

Admin said...

मछली का घरोंदा

शारदा अरोरा said...

'अपनी किस्मत आप लिखूँ
रंग से भरी इक छाप लिखूँ '

Udan Tashtari said...

अपने
हाथों से संवारा है
अपनी
इस प्यारी सी
रंग बिरंगी
दुनिया को
और
बनाई है
अपनी एक अलग पहचान..
गौर से देखोगे तो
दिखेंगे
मेरे और बस मेरे
ऊँगलियों के निशान....


*~*


सब बदल जाता है!!

बस, नहीं बदलते
और
जिन्दगी को
दिला जाते हैं
एक अलग पहचान...
ये
तुम्हारे
अँगुठे के निशान!!!

*~*


नोट: ऊँगलियों और अँगुठे के निशान कर्म इंगित करते हैं.

रचना. said...

" मुंह अपना किनारे को मोड,
मछली चली भंवर को छोड!! " :)