एक गीत फ़िरदौस की डायरी से..
तुमसे तन-मन मिले प्राण प्रिय! सदा सुहागिन रात हो गई
होंठ हिले तक नहीं लगा ज्यों जनम-जनम की बात हो गई
राधा कुंज भवन में जैसे
सीता खड़ी हुई उपवन में
खड़ी हुई थी सदियों से मैं
थाल सजाकर मन-आंगन में
जाने कितनी सुबहें आईं, शाम हुई फिर रात हो गई
होंठ हिले तक नहीं, लगा ज्यों जनम-जनम की बात हो गई
तड़प रही थी मन की मीरा
महा मिलन के जल की प्यासी
प्रीतम तुम ही मेरे काबा
मेरी मथुरा, मेरी काशी
छुआ तुम्हारा हाथ, हथेली कल्प वृक्ष का पात हो गई
होंठ हिले तक नहीं, लगा ज्यों जनम-जनम की बात हो गई
रोम-रोम में होंठ तुम्हारे
टांक गए अनबूझ कहानी
तू मेरे गोकुल का कान्हा
मैं हूं तेरी राधा रानी
देह हुई वृंदावन, मन में सपनों की बरसात हो गई
होंठ हिले तक नहीं, लगा ज्यों जनम-जनम की बात हो गई
सोने जैसे दिवस हो गए
लगती हैं चांदी-सी रातें
सपने सूरज जैसे चमके
चन्दन वन-सी महकी रातें
मरना अब आसान, ज़िन्दगी प्यारी-सी सौगात ही गई
होंठ हिले तक नहीं, लगा ज्यों जनम-जनम की बात हो गई
-फ़िरदौस ख़ान
12 comments:
अर्चना जी
आपने हमारे इस गीत को अपनी मधुर आवाज़ से और भी दिलकश बना दिया है...
हम आपके तहे-दिल से शुक्रगुज़ार हैं...
adabhut hai Chhutakee kaa geet aapake sur ne geet kaa shrangar kar diya
गीत और स्वर बहुत सुन्दर है!
इतनी उत्कृष्ट जुगलबन्दी के लिये अतिशय बधाइयाँ।
Geet pahle hi itna khoobsoorat tha ki sanjone yogya lag raha tha.. madhur aawaz ne iske saath poora nyaay kiya aur karnpriya bhee bana diya. Badhai Firdaus ji
बहुत सुन्दर !
dipak mashal ji se sahmat hoon
आदरणीय अर्चना जी
नमस्कार !
..............बहुत खूब, लाजबाब !
बहुत उत्तम!
nice
यहाँ तक पहुचने में मुझे काफी वक़्त लग गया ...लेकिन आपकी आवाज़ में ये मधुर गीत सुन के आनंद से परिपूर्ण हुई.. दिल से धन्यवाद :)
और आपसे बिना इज़ाज़त ये गीत ले अपने पास रख ली ... :)
Really koi jawab nahi hai is rachna ke liye. .Bahut sunder kaha jay to bhi kam hai.
Post a Comment