Saturday, July 1, 2017

मोबाईल से लिखें ब्लॉग पोस्ट



जीवन लगातार सीखते रहने के लिए ही है सीखिए और सिखाईये -
आज सीखते हैं मोबाईल द्वारा ब्लॉग पोस्ट लिखना - 

१) सबसे पहले मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से "ब्लॉगर" एप्प डाउनलोड कीजिए।



२)जब ब्लॉग खोलेंगे तो ये स्क्रीन दिखेगा ,पेंसिल का उपयोग करेंगे तो नई पोस्ट लिखने के लिए खुलेगा ब्लॉग-





३) इसमें आप अपनी पोस्ट, कंटेंट के अंतर्गत लिखिए,बाकी पूर्ति भी कीजिए -




४) अंत में पोस्ट को ब्लॉग पर पब्लिश करने के लिए इस चिन्ह पर क्लिक करें ।



५) आप अपना ब्लॉग यहां से देख सकते हैं , और हर बार नई पोस्ट देखते समय रिफ्रेश कर लें,



६) आपके सारे ब्लॉग आपको इस बटन से मिलेंगे और आप अपने हर ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते हैं आसानी से





७) अपने ब्लॉग को फ़ोटो से सुसज्जित करने के लिए कैमरे के बटन का इस्तेमाल करें।फोटो पोस्ट के अंत में प्रकाशित होंगे | 




ड्राफ्ट में रखकर आप पोस्ट को चेक कर सकते हैं|

अगर आप सीधे ब्लॉग पर नहीं लिखना चाहते तो Notes में लिखें वहां से कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं कंटेंट



आप ब्लॉग पर सीधे ईमेल से भी पोस्ट कर सकते हैं , इसके लिए आपको अपने मेल में पोस्ट लिखनी होगी और ब्लॉगर पर सेटिंग करनी होगी  -


और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको ब्लॉगर एप्प डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं रहेगी लेकिन इसमें प्लेयर नहीं पोस्ट होगा और लेबल नहीं किया जा सकेगा , ईमेल का कंटेंट आपका ब्लॉग पोस्ट होगा और सब्जेक्ट आपका शीर्षक होगा |

अगली पोस्ट में बताउंगी जल्द्दी ही की ब्लॉग पोस्ट कहाँ और कैसे एक क्लिक में शेयर की जाए ,कैसे ?


#हिन्दी_ब्लॉगिंग

#हिन्दी_ब्लॉगिंग

24 comments:

Rakesh Kumar said...

बहुत सुन्दर और उपयोगी जानकारी दी है आपने.
आभार.

निर्मला कपिला said...

अच्छी जानकारी 1 मुबारक जी हिन्दी ब्लागिन्ग दिवस की1

मनोज भारती said...

अच्छी जानकारी !!!


ताऊ रामपुरिया said...

ये आपने बहुत काम की जानकारी दी, बहुत आभार.
रामराम
005

Udan Tashtari said...

बहुत उम्दा जानकारी ...

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉग दिवस पर आपका योगदान सराहनीय है. हम आपका अभिनन्दन करते हैं. हिन्दी ब्लॉग जगत आबाद रहे. अन्नत शुभकामनायें. नियमित लिखें. साधुवाद
#हिन्दी_ब्लॉगिंग

रचना त्रिपाठी said...

अच्छी जानकारी

प्रवीण said...

.
.
.
उम्दा जानकारी, पर यदि chrome में ब्लॉग खोल रिक्वेस्ट desktop site कर लिया जाये तो ब्लॉग पर भी बिल्कुल डेस्कटॉप की तरह ही लिखा जा सकता है।


...

विवेक रस्तोगी said...

बढ़िया बात बताई आपने, हम वर्डप्रेस में हैं, ब्लॉगर छोड़े बरसों हो गये

दिलीप कवठेकर said...

बेहद उपयोगी जानकारी।

उन्मुक्त said...

अच्छी जानकारी।

अजित गुप्ता का कोना said...

आई फोन वाले क्या करें?

rashmi ravija said...

नए लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी ।

सोमेश सक्सेना said...

अच्छी जानकारी। इस ब्लॉगर ऐप्प के बारे में मुझे भी नहीं पता था। कर लिया इंस्टॉल।

विकास नैनवाल 'अंजान' said...

बढ़िया जानकारी। मैं अक्सर ऐसे ही ब्लॉग का टेक्स्ट क्रिएट करता हूँ। बस में सफ़र करते हुए वक्त कट जाता है।हाँ, इस एप्लीकेशन से फोटो एडिट करने में मुश्किल होता है इसलिए खाली टेक्स्ट इधर से डाल देता हूँ और बाकी की पोस्ट में फोटोज लैपटॉप से एडिट करते हुए डालता हूँ।
वैसे इस एप्प में एक इशू आ सकता है उसके विषय में मैंने अपने ब्लॉग पे लिखा था। इधर जाकर उसे भी पढ़ सकते हैं। उम्मीद है ये जानकारी भी पढने वालों के काम आएगी।
http://duibaat.blogspot.com/2016/12/what-to-do-if-your-posts-get-frozen-in.html

प्रियंका गुप्ता said...

ये तो बहुत उपयोगी और अच्छी जानकारी है। नोट्स में लिखने पर बहुत सारी बंदिशें हो जाती हैं ।

संजय भास्‍कर said...

बहुत काम की जानकारी
हिंदी ब्लॉगिंग दिवस की शुभकामनाएँ :)

सादर 
संजय भास्कर

कविता रावत said...


लेकिन कंप्यूटर जैसी सरलता नहीं मिलती मोबाइल में .. ..
बहुत अच्छी उपयोगी पोस्ट

रश्मि प्रभा... said...

सिखाया उचित

संगीता पुरी said...

अन्तर्राष्ट्रीय ब्लोगर्स डे की शुभकामनायें ..... हिन्दी ब्लॉग दिवस का हैशटैग है #हिन्दी_ब्लॉगिंग .... पोस्ट लिखें या टिपण्णी , टैग अवश्य करें ......

Onkar said...

उपयोगी जानकारी

अभिषेक मिश्र said...

ब्लॉगिंग की नई शुरूआत के लिए ऐसी ही तकनीकी पोस्ट की आवश्यकता थी। धन्यवाद।

Khushdeep Sehgal said...

जय हिंद...जय #हिन्दी_ब्लॉगिंग...

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बढ़िया जानकारी ....

मुकेश कुमार सिन्हा said...

अरे वाह, सबसे पहले ब्लोग्गर को डाउनलोड करता हूँ, धन्यवाद