Showing posts with label खाना. Show all posts
Showing posts with label खाना. Show all posts

Thursday, October 22, 2015

एक परंपरागत मीठा पकवान

हमारे यहाँ दशहरे पर पूरन पोळी बनाई जाती है ...आप भी सीखिए
पहले पूरण तैयार करें ऐसे -

चने की दाल को कुकर में बराबर से थोड़ा ज्यादा पानी डालकर 3 सीटी लेकर पका लें
दाल के बराबर मात्रा में शक्कर मिलाकर मिक्स कर लें
अब कढ़ाई में इसे माध्यम आँच पर पकाएं,ध्यान रखें खदकने पर उड़ता है ....हाथों पर गिरने से बचाएं
इसे इतना गाढ़ा करना है की थोड़ा ठंडा होते ही गोला बनने लगे......पका या नहीँ देखने का बढ़िया तरीका है कि सरिये को बीच में खड़ा करने पर अगर वो गिरे नहीं तो समझिए पक गया

आँच से उतार कर जायफल को कीस कर मिलाएं या चाहे तो इलायची पाउडर मिलाएं
हो गया पूरण तैयार....

अब गेहूं के आटे की लोई के बीच में भरकर रोटी सेंक लें ....आटे में थोड़ा मोयन डालें तो रोटी खस्ता बनती है ....चुटकी भर नमक भी स्वाद के लिए डाल सकते हैं.....
....
तवे से निकाल कर घी लगाकर परोसें......कढ़ी के साथ स्वाद हमेशा याद रहेगा .....

Saturday, October 17, 2015

खाना

चलिए आज बताती हूँ......कंडे/उपले और ओवन के अभाव में बाटी खाने का मन हो तो कैसे बनाएँ
सबसे पहले डेढ़ नंबर पर पीसा आटा /बाटी का आटा लेकर तेल का मोयन दें
आटे में आधा चम्मच नमक मिलाकर गुनगुने पानी से नरम बाँध लें.....गूँदना नहीं है .....
हथेली पर चपटे गोले बना लें
कढ़ाई या मोटे पेंदे का तपेला लेकर घी डालें...पिघलने पर बाटी छोड़ते जाएं
पलट कर सेंक लें व् साइड में हटाते हुए सारी बाटियाँ हल्का भूरा होने तक सेंक लें
थोड़ा-थोड़ा ढंकते रहें.....आँच धीमी रखें पूरा समय .......
डरे नहीं ...घी कम ही लगेगा ...smile emoticon
ट्टी-मीठी दाल के साथ खाएं (ईमली -गुड़ वाली)