यज्ञा यशी के लिए 😊👇
महकी है जीवन की बगिया
खिली है आंगन दो दो कलियां !
मां का आंचल भरा प्यार से,
पापा की दो प्यारी पारियां !
दादी के दिल के टुकड़े है
दादी गाती खूब लोरियां !
मामी,नानी, मासी खुश हैं
मामा, बुआ,फूफा खुश हैं
किलकारी से गूंजी गलियां !
पढ़ लिख करके बड़ी हो जाओ,
काम से अपना नाम कमाओ
खेलो कुदो खुशी मनाओ,
दादियों संग गाने गाओ !!😀😀
रचना