Sunday, March 18, 2012

सिलवटों की सिहरन ...एक एहसास..

विजय कुमार सप्पट्टी जी के ब्लॉग से ----

7 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

हर प्रयास मन की गाठें खोलता जाता है।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत बढ़िया प्रस्तुति!

vijay kumar sappatti said...

अर्चना जी ,

आपका मैं बहुत शुक्रगुजार हूँ, कि आपने मेरी कविता को अपनी बेहतरीन आवाज में पेश किया. मेरी कविता में छुपे हुए भावो को स्वर मिल गया . इसके लिये मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ.

धन्यवाद.
विजय

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

जितनी खूबसूरती से कविता में भावनाओं को अभिव्यक्त किया गया है, उतनी सुंदरता से वह आवाज़ में भी निखर कर प्रकट हुई है!!

कुमार राधारमण said...

प्रस्तुति अच्छी है। कविताओं में प्रायः,रूहानी प्रेम के कसीदे गढ़े जाते हैं,जिनमें से अधिकतर अनुभवजन्य होते ही नहीं। जिस्मानी प्रेम को मुखरता से व्यक्त करने को स्थूल प्रेम कहकर हिकारत की नज़र से देखा जाता है। मगर,यहां कवि ने उसे उभरने दिया है। यही वास्तविक है।

Archana Chaoji said...

Aabhar aap sabka...

संजय भास्‍कर said...

... बढ़िया प्रस्तुति!
नव संवत्सर की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ।