लक्ष्मी क्या हुआ?चार दिन छुट्टी कर ली? कितनी परेशानी होती है ,देखो घर कितना गंदा हो गया है!फोन भी नहीं उठाती कितनी बार किया....
एक ही सांस में बोली चली जा रही थी स्नेहा...
लक्ष्मी पूरे धैर्य से सुनने के बाद धीरे से बोली-दीदी तबियत ठीक नहीं थी...
अरे!क्या हुआ फिर से?
दीदी पीरियड नहीं आया था 2 महीने हो गए ,डॉक्टर को दिखाया उसने गोली दी ...बाद में जांच करवाई तो 2 महीने चढ़ गए थे ..
अरे!!तुम्हारी तो बेटियाँ कितनी बड़ी हैं।
जी वही तो...आदमी कहता है रख लेते हैं,लेकिन दीदी दो को पालना कठिन हो रहा है 6 घर काम करती हूँ..अब नहीं कर सकती।
हाँ ठीक है उसे लगता होगा लड़का हो जाये अगर...
हाँ दीदी लगने से क्या,खिलाना पढ़ाना कहाँ से करेंगे ,थोड़ा गुस्सा हुआ पर मैंने तो दवाई खा ली ....
अरे तो फिर रेस्ट कर लेती,जितना काम हो उतना ही करना ...
दीदी घर भी कितना बैठूँ ....मन नहीं लगता ....
लक्ष्मी सचमुच लक्ष्मी नाम सार्थक कर रही हो
दीदी आप भी तो स्नेहा हो .
...और दोनों हँस पड़ी .....
-अर्चना