"अब तक अपने बच्चों को उंगली पकड़ कर यहाँ तक लाई हूँ,अब उन्होंने मेरी उंगली पकड़ ली है। पढ़ने के लिए दोनों बच्चे घर से दूर चले गए है, फ़ोन पर बातें होती रहती है, मगर जब बेटे से कहा कि जब तुम लोग यहाँ छुट्टियों में आते हो तो ऐसा लगता है कि अब बहुत हो गया, मुझे तुमसे बहुत कुछ कहना रहता है, मगर ज़रूरी बातों के अलावा कुछ कह ही नही पाती और तुम्हारे जाने का समय हो जाता है, तो उसने सुझाया- आप जो कहना चाहते हो उसे लिख दो।
मगर कैसे ? पूछने पर उसने ये ब्लॉग बना दिया |जब भी फ़ोन लगाती--पूछता लिखा की नही?
मेरा जबाब होता-- लिखूंगी।
यहाँ तक कि फ़ोन लगाने के पहले ही डर लगने लगा कि फ़िर पूछेगा तो????
बेटी कहती हमें तो कुछ करने के लिये कैसे कहते हो अब आप करो तो !!!!|आखीर एक दिन तय कर ही लिया की आज तो कुछ न कुछ लिख ही दूंगी चाहे पसंद आए या न आए,पर अब जबसे कमेंट्स आने लगे (कभी कभी ) तो डर लगता है कि वे सब आगे भी पढ़ने की उम्मीद से कमेंट्स करते हैं। कल ही बेटे से कहा है -तूने मुझे मुसीबत में डाल दिया है तो हँसने लगा। .......तब तो उससे बोल दिया कि हंस ले, हंस ले मगर अब समझ में आ रहा है की बच्चे, माँ की उंगली छुडा कर क्यों भागते है!!!!!!!!!! (जबरदस्ती करवाती है न सब )"
पहले लिखी थी ४फ़रवरी२००९ को ये पोस्ट कुछ इस तरह
आज वत्सल का जन्मदिन है, (समय हो गया ये लिखे उसे ) तो याद आई---(फ़िर से देखा और सुधारा बहुत गलतियाँ थी मेरी --हा हा हा )
और उसने भी तो नया किया है इसलिए
जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं--ईश्वर तुम्हे वह सब दे जिसके तुम हकदार हो...आशीष
25 comments:
वत्सल को उसके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई ...
बेलेटिड शुभकामनाये! अगर यह ब्लोग नहीं बना होता तो फिर आपकी हिन्दी ब्लॉग जगत आपकी टेलंट से वंचित ही रह जाता।
नाती वत्सल को जन्म-दिन की
प्यार भरी शुभकामनाएँ और ढेर सी बधाइयाँ!
@अनुराग जी --आज ही है जन्मदिन वत्सल का...
वत्सल को शुभकामनायें। अधिकार दे दें अपने जीवन पर उनको, प्रेम की यही नियति है।
वत्सल को उसके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई ...
वत्सल को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें ...
आज कल मन लागाने के लिए नेट का सहारा ज़रूरी है ..
हेप्पी ब’र्डे बेटा वत्सल
आप सभी को मेरा शत् शत् नमन
सभी को बधाइयों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
और मम्मी आपको भी :)
वत्सल को जन्मदिन की शुभकामनायें
वत्सल को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई, ओर खुब खुश रहे
वत्सल को जन्मदिन की शुभकामनायें
वत्सल को जन्मदिन की बधाई बधाई
बधाई
बधाई
बधाई और शुभकामनायें ...
happy birthday bhaiya...... Love u loads......
@ mummy... katti,u love bhaiya more than me :(
आपका पूरा वात्सल्य समाया है आपके शब्दों में... वत्सल को जन्मदिन के लिए आशीष!!
एक बार फिर शुभकामनायें!
[मेरे पढने में कुछ गलती हुई थी]
हमारी सबसे अच्छी पूंजी तो हमारे बच्चे ही हैं।
वत्सल को उसके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई ...खुब खुश रहे......शुभकामनायें
वत्सल को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं ....
वत्सल को उसके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई ...
वत्सल को जन्म दिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ एवं ढेर आशीष...
काम तो सही किया बच्चों ने. :) अब लिखो!!
मुझे उन दिनो की याद आई जब मै घर से दूर पढने चला गया था और मेरी माँ मुझे ऐसे ही याद करती थी ।
Happy Birth Vatsal Bhaiya....
oh sorry... :)
Happy Birth Day to you
Post a Comment