Saturday, July 23, 2011

बारिशों के मौसम में...

(चित्र गूगल से साभार)
(दोनों में से  एक  चुनें व फ़िर पढ़ें कविता)



सावन का महीना
झमाझम बारिश
मूँदी आँखों मे
ढेरों ख्वाहिश
खोल दूं जो आँखें तो
टूटते सपनें हैं
बारिश और सपनों की
कैसी है ये साजिश.....







13 comments:

Suman said...

bahut sunder......

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

तुम इसे साज़िश क्यों समझती हो.. एक बार इसे आँख मिचौनी का खेल समझकर देखो.. एक नया अर्थ मिलेगा!!
और तब जाकर लगेगा कि दिल जो न सका वही राज़दिल कहने की शाम आई है!!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

वाह!
बहुत बढ़िया!

Satish Saxena said...

झमाझम वारिश में बच्चों की तरह झूम कर देखें .....
शुभकामनायें आपको !

Rajiv said...
This comment has been removed by the author.
Rajiv said...

दीदी,
यथार्थ तो सपनों से भी सुन्दर होते हैं यदि उन्हें सपनों के मानिंद देखा जाए तो और भी खूबसूरत लगते हैं.पहली बार आपकी लिखी कोई रचना पढ़ रहा हूँ.कोमल अहसास में छिपी तल्खी बाहर झांकती हुई प्रतीत होती है.गर्म तपती दोपहरी की वो पहली बूंद याद करें जो सबको हर्षा जाती है,ठंडक का अहसास कराती है और ढ़ेरों उम्मीद जगा जाती है.मन के भावों को पूरी ईमानदारी से उजागर करती रचना.

संजय भास्‍कर said...

इस कविता का तो जवाब नहीं !

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत खूबसूरत

vandana gupta said...

बहुत सुन्दर्।

संजय कुमार चौरसिया said...

बहुत बढ़िया!

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत ही अच्छा।

रेखा said...

बहुत सुन्दर .

दिगम्बर नासवा said...

वाह ... बारिश का मज़ा ... दुबई की चिलचिलाती गर्मी मैं मिली ठंडक ..