तुम इसे साज़िश क्यों समझती हो.. एक बार इसे आँख मिचौनी का खेल समझकर देखो.. एक नया अर्थ मिलेगा!! और तब जाकर लगेगा कि दिल जो न सका वही राज़दिल कहने की शाम आई है!!
दीदी, यथार्थ तो सपनों से भी सुन्दर होते हैं यदि उन्हें सपनों के मानिंद देखा जाए तो और भी खूबसूरत लगते हैं.पहली बार आपकी लिखी कोई रचना पढ़ रहा हूँ.कोमल अहसास में छिपी तल्खी बाहर झांकती हुई प्रतीत होती है.गर्म तपती दोपहरी की वो पहली बूंद याद करें जो सबको हर्षा जाती है,ठंडक का अहसास कराती है और ढ़ेरों उम्मीद जगा जाती है.मन के भावों को पूरी ईमानदारी से उजागर करती रचना.
13 comments:
bahut sunder......
तुम इसे साज़िश क्यों समझती हो.. एक बार इसे आँख मिचौनी का खेल समझकर देखो.. एक नया अर्थ मिलेगा!!
और तब जाकर लगेगा कि दिल जो न सका वही राज़दिल कहने की शाम आई है!!
वाह!
बहुत बढ़िया!
झमाझम वारिश में बच्चों की तरह झूम कर देखें .....
शुभकामनायें आपको !
दीदी,
यथार्थ तो सपनों से भी सुन्दर होते हैं यदि उन्हें सपनों के मानिंद देखा जाए तो और भी खूबसूरत लगते हैं.पहली बार आपकी लिखी कोई रचना पढ़ रहा हूँ.कोमल अहसास में छिपी तल्खी बाहर झांकती हुई प्रतीत होती है.गर्म तपती दोपहरी की वो पहली बूंद याद करें जो सबको हर्षा जाती है,ठंडक का अहसास कराती है और ढ़ेरों उम्मीद जगा जाती है.मन के भावों को पूरी ईमानदारी से उजागर करती रचना.
इस कविता का तो जवाब नहीं !
बहुत खूबसूरत
बहुत सुन्दर्।
बहुत बढ़िया!
बहुत ही अच्छा।
बहुत सुन्दर .
वाह ... बारिश का मज़ा ... दुबई की चिलचिलाती गर्मी मैं मिली ठंडक ..
Post a Comment