Tuesday, December 27, 2011

आओ जश्न का माहौल बनाएं


आओ कि  जश्न  का माहौल बनाएं ...
झूमें ,नाचें ,खुशियाँ मनाएं..

तो ......करिये उलटी गिनती शुरू.......देखिये एक विडियो कपिल श्रीवास्तव के सौंजन्य से ....
अच्छा न लगे तो बताईयेगा ....




13 comments:

सदा said...

बिल्‍कुल हमारी शुभकामनाएं ।

Unknown said...

बहुत अच्छा जी

ktheLeo (कुश शर्मा) said...

वाह! एक दम मस्त कर देने वाली Composition वाह!

मनोज कुमार said...

बहुत अच्छा लगा।

Sunil Kumar said...

अच्छा लगा कर्णप्रिय ......

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

अच्छा लगे तो बताने की ज़रूरत है कि नहीं!!
बहुत मधुर!!

abhi said...

वाह :) मजा आ गया!!
पता है आपको? गिटार बजाना was one of my childhood dream :)

दिगम्बर नासवा said...

वाह ... मस्त कर दिया इस गिटार की धुन ने ...

Girish Billore Mukul said...

बहुत अच्छा लगा ये बताना था कि नही आपका नोटिस देख डर लग रहा है-
"अच्छा न लगे तो बताईयेगा ."

Girish Billore Mukul said...

बहुत अच्छा लगा ये बताना था कि नही आपका नोटिस देख डर लग रहा है-
"अच्छा न लगे तो बताईयेगा ."

sangita said...

जश्न सी सराबोर कर गई आपकी सुरीली पोस्ट नूतन वर्ष की शुभकामनायें |

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

सुंदर अभिव्यक्ति बेहतरीन कर्णप्रय संगीत ,.....
नया साल सुखद एवं मंगलमय हो,....

मेरी नई पोस्ट --"नये साल की खुशी मनाएं"--

डॉ. मोनिका शर्मा said...

Bahut Badhiya....