जाते हुए साल में सबने खूब चेलेंज झेले और दिए ,
हमने एक भी एक्सेप्ट नहीं किया लेकिन नए साल के लिए बाल न रंगने का चेलेंज दे रहे। (टैग नहीं करुंगी किसी को )😀
देखें कोई कितना हिम्मती है ....वैसे भी साठवां साल सठियाने का होता है ,तो अपना शुरू है 😀😀
हुआ यूं कि परेशानियां इस कदर हावी हुई कि खुद की देखभाल का समय न मिला, आनन- फानन में जिम्मेदारियां बढ़ती चली गई,,स्कूल के जॉब के समय बाल बड़ी तेजी से सफेद होने लगे, सहकर्मियों के सुझाव को मानकर कलर करना शुरू कर दिया ,पहले मेंहदी,आंवला,शिकाकाई सारे घरेलू उपचार व्यर्थ हुए, आखिर गार्नियर पर टिक गई,दूसरे ब्रांड भी अपनाए बाद में।
अब ये परेशानी हुई कि हर बार रंगने पड़ते ,इधर उम्र घटती जा रही थी 😀बालों की सफेदी बढ़ती जा रही थी।थक गई मैं लगने लगा आखिर कब तक ऐसा चलेगा न रंगों तो लोग टोकने लगते😀।कोरोना काल ने वो टोका टाकी बन्द करवा दी 😀 अब सबके सिर पर तलवार लटकी हुई है😀
तो मैंने तय किया कि अब बस!!!
नया साल नए संकल्पों के साथ शुरू करें ।
आप सबको नया साल शुभ हो, सबको शुभकामनाएं।सब अपने परिवार के साथ स्वस्थ व सुखी रहें।
जितना प्रकृति के साथ उसकी गोद में रहेंगे उतना ज्यादा सहनशील बनेंगे।
जो मन कहे वही करें,आपका मन साफ है, उसे सेनिटाइजर की जरूरत नहीं।
सेल्फी मास्टर
10 comments:
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
नववर्ष की यही मंगलकामनाएं करते हैं कि ....
नव वर्ष में नव पहल हो
कठिन जीवन और सरल हो
नए वर्ष का उगता सूरज
सबके लिए सुनहरा पल हो
रोचक चैलेंज, मैम। मेरे बाल तो 22 साल की उम्र में ही सफेद होने लगे थे। अब तीस का हूँ। ज्यादातर वक्त बाल रंगना पसंद नहीं करता हूँ। कभी कभी घर वालों के दबाव में करना पड़ता है लेकिन नौकरी के चलते क्योंकि अकेले रहता हूँ तो ज्यादा दबाव भी नहीं होता है।
नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ।
😀👍
बहुत अच्छा किया। मैने सोच रखा है सेवानिवृत्ति के बाद बाल नहीं रँगवाएंगे। अभी 2 साल से अधिक शेष है।
जाने कहाँ गए वो दिन ...!
हम तो वैसे भी नहीं रंगते :) वरना बाल और चेहरा एक सा दिखने लगेगा :)
हा हा
Nice Information Thanks For Sharing
आपका पोस्ट बहुत अच्छा है मे भी बलोग पोस्ट लिखने की कोशिश जारी किया हूँ
Post a Comment