व्हाट्स एप पर नए नंबर से Hiii के बाद एक प्रश्न और आगे दो टेक्स्ट मेसेज तीन फ़ोटो मेसेज और अंत में फिर वही प्रश्न...
टेक्स्ट मेसेज में पहले का अंश -
परखो तो कोई अपना नहीं
समझो तो कोई पराया नहीं
Good morning
दूसरे का अंश -
सुख दुख तो अतिथि हैं
बारी बारी से आएंगे चले जाएंगे
यदि वो नहीं आएंगे तो
हम अनुभव कहां से लाएंगे
Good morning
फ़ोटो मेसेज में पहला -
दूसरे में -
सुबह की राम राम
सुबह की राम राम
तीसरे में-
Enjoy your sunday
(अंग्रेजी में ही, चाय के भरे हुए कप पर )
फिर दो बार वही प्रश्न और एक नया प्रश्न
(इतना लिखते लिखते 3 मेसेज और आ गए , चेक किया तो तीन फ़ोटो और थे पहला फिर एक चाय का कप पर इस बार हाथ में पकड़ा और उस पर दो चिड़ियाएँ बैठी थी good morning पकड़े
दूसरा -
और तीसरे में लिखा हुआ है-
यकीन और दुआ
नज़र नहीं आते
नामुमकिन को
मुमकिन बना देते है
Good morning
इतने में एक और मेसेज
वाक्य टपक पड़ा -
Aap ko nhi karna he mat kar na.....
अब आप पहले प्रश्न जान लें -
पहले बार बार रिपीट होने वाला प्रश्न-
Aap kha se ho
पहले बार बार रिपीट होने वाला प्रश्न-
Aap kha se ho
और दूसरा -
Aap moje se friendship karo ge
...और मैनें इस मासूम सी बच्ची की प्रोफ़ाईल फ़ोटो वाले नंबर को ब्लॉक कर दिया... दिमाग का दही बना देने के एवज में .......
बादलों से ढँके एक खूबसूरत रविवार की सुबह - सुबह ...
बादलों से ढँके एक खूबसूरत रविवार की सुबह - सुबह ...
4 comments:
अनचाहे मैसेज बड़ी समस्या है वाट्स एप का।
सही आप भाषा से ही छंटाई कर सकते हैं,मित्रों की :-)
ठीक ही किया...
किसी भी महिला के लिए सबसे बड़ी आफत यही है। एक दो बार जवाब दे दिया तो रोज प्रश्नों की झड़ी :
कैसी हो डिअर ?.
खाना खाया ?
अपना ख्याल रखा करो।
Post a Comment