बच्चा छोटा हो तो सबसे पहले बोलने की कोशिश में म के बाद ब शब्द ही बोलता है,म से मां, मामा आगे बढ़ता है,और ब से बा और बाबा ... तब बाबा घरेलू न्याय किया करते थे ...
मामा से डर नहीं लगता मगर बाबा शुरू से डराने की कैटेगरी में शामिल हो जाते हैं ...
बाबा .....साधू बाबा ..को देख देख कर बड़े होते हुए हम अब ...स्वतंत्र लोकतंत्र में लोकतांत्रिक बाबा से डरने लगे हैं ...डरें भी क्यों नहीं ..बड़ी साधना करते हैं ये साधन जुटाने में ......
.इनके दिन ब दिन कारनामें,चमत्कार से कोई काम होते हैं क्या? किसी को अंदर-बाहर करते करते किसी को कब गायब कर देते हैं कोई कभी जान नहीं पाया अब तक .....इनका पावर सदा बढ़ता हुआ ही प्रतीत होता है ...जितने भी पुराने बाबा होते जाते हैं अपने चेले चपाटों को अपनी थोड़ी थोड़ी पावर बाँटते रहते हैं ,हालांकि ये भी उतना ही सच है कि यही चेले चपाटे एक दिन अपने बाबा को रौंदते हुए ऊपर कूच कर जाते हैं फिर अंत बड़ा दर्दीला हो जाता रहा है ऐसे लोकतांत्रिक बाबाओं का ....
राम भरोसे रहने वाले इन बाबाओं के नामों में कभी राम आगे तो कभी पीछे जुड़ा रहता है कभी कभी राम अपने साथी रहीम को भी जोड़ लेते हैं कभी देव को ...लोगों को ये राम राम करवाते रहते हैं जाने कितने अपनी रामरोटी इनके भरोसे सेकते हैं ....आशा रहती है राम सब भला करेंगे पर न आशा बचती न आशाराम ...रोटी सेकते हुए ....
फिर लोकतंत्र में जो जाने लोक के तंत्र का मंत्र वो बाबाओं की अलग केटेगरी को प्राप्त कर लेता है यानि मंत्री कहलाता है ...इनके दिमागी फितूर भी बाबाओं से बीसा ही होते हैं .... अब लोकतांत्रिक बाबाओं का जमाना आ गया है ....न राम रहे न रहीम न कोई साधू न बापू.....
न न्याय न न्यायपालिका,न साध्वी न साधिका ....
अब बचा है बस डर जनता के दिल में ....
लोकतंत्र भी लोकतांत्रिक बाबाओं की चपेट में हैं .....
हम भी जपें या कहें राम राम ,आप भी जपें या कहें राम-राम ....
#व्यंग्यकीजुगलबन्दी
न गज़ल के बारे में कुछ पता है मुझे, न ही किसी कविता के, और न किसी कहानी या लेख को मै जानती, बस जब भी और जो भी दिल मे आता है, लिख देती हूँ "मेरे मन की"
Showing posts with label #हिन्दी_ब्लॉगिंग. Show all posts
Showing posts with label #हिन्दी_ब्लॉगिंग. Show all posts
Sunday, April 8, 2018
लोकतांत्रिक बाबा
Monday, July 10, 2017
जब ये तब वो
ब्लॉग पोस्ट को ब्लॉग पर पब्लिश करने के साथ ही अन्य प्लेटफार्म पर शेयर करने की सुविधा देती है ये साईट -
IFTTT इसका मतलब ही है -
यानि हिन्दी में कह सकते हैं - जब ये तब वो
इस पर खुद को रजिस्टर कीजिये और अनगिनत लाभ लीजिये इसके Applets का उपयोग करके। ... कैसे उपयोग करना है ये साईट खुद ही समझा देगी |
इस पर आप सर्च में जाकर ब्लॉगिंग को चुनिए क्योंकि अभी ब्लॉगिंग के लिए सुविधा चाहिए। ..
हाँ पोस्ट के Url के साथ #हिंदी_ब्लॉगिंग टैग भी देना न भूलियेगा ,और जो भी टैग आप देना चाहें। ..
यहां से आपकी ब्लॉगपोस्ट फेसबुक, ट्वीटर या इस जैसे ढेरों सोशल साईट्स पर आपकी सुविधानुसार ब्लॉग पर पब्लिश होते ही शेयर हो जायेगी आपको अलग से लिंक देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ...
मेरी सारी पोस्ट फेसबुक ,ट्वीटर के साथ ही फेसबुक के पेज पर भी शेयर होती है। ..
इस साईट से आप कई अन्य लाभ भी ले सकते हैं जैसे -
ट्वीटर से फेसबुक पर
ट्वीटर से ब्लॉग पर... और भी बहुत सी
IFTTT इसका मतलब ही है -
यानि हिन्दी में कह सकते हैं - जब ये तब वो
इस पर खुद को रजिस्टर कीजिये और अनगिनत लाभ लीजिये इसके Applets का उपयोग करके। ... कैसे उपयोग करना है ये साईट खुद ही समझा देगी |
इस पर आप सर्च में जाकर ब्लॉगिंग को चुनिए क्योंकि अभी ब्लॉगिंग के लिए सुविधा चाहिए। ..
हाँ पोस्ट के Url के साथ #हिंदी_ब्लॉगिंग टैग भी देना न भूलियेगा ,और जो भी टैग आप देना चाहें। ..
यहां से आपकी ब्लॉगपोस्ट फेसबुक, ट्वीटर या इस जैसे ढेरों सोशल साईट्स पर आपकी सुविधानुसार ब्लॉग पर पब्लिश होते ही शेयर हो जायेगी आपको अलग से लिंक देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ...
मेरी सारी पोस्ट फेसबुक ,ट्वीटर के साथ ही फेसबुक के पेज पर भी शेयर होती है। ..
इस साईट से आप कई अन्य लाभ भी ले सकते हैं जैसे -
ट्वीटर से फेसबुक पर
ट्वीटर से ब्लॉग पर... और भी बहुत सी
Saturday, July 1, 2017
मोबाईल से लिखें ब्लॉग पोस्ट
जीवन लगातार सीखते रहने के लिए ही है सीखिए और सिखाईये -
आज सीखते हैं मोबाईल द्वारा ब्लॉग पोस्ट लिखना -
१) सबसे पहले मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से "ब्लॉगर" एप्प डाउनलोड कीजिए।
२)जब ब्लॉग खोलेंगे तो ये स्क्रीन दिखेगा ,पेंसिल का उपयोग करेंगे तो नई पोस्ट लिखने के लिए खुलेगा ब्लॉग-
३) इसमें आप अपनी पोस्ट, कंटेंट के अंतर्गत लिखिए,बाकी पूर्ति भी कीजिए -
४) अंत में पोस्ट को ब्लॉग पर पब्लिश करने के लिए इस चिन्ह पर क्लिक करें ।
५) आप अपना ब्लॉग यहां से देख सकते हैं , और हर बार नई पोस्ट देखते समय रिफ्रेश कर लें,
६) आपके सारे ब्लॉग आपको इस बटन से मिलेंगे और आप अपने हर ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते हैं आसानी से
७) अपने ब्लॉग को फ़ोटो से सुसज्जित करने के लिए कैमरे के बटन का इस्तेमाल करें।फोटो पोस्ट के अंत में प्रकाशित होंगे |
अगर आप सीधे ब्लॉग पर नहीं लिखना चाहते तो Notes में लिखें वहां से कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं कंटेंट
और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको ब्लॉगर एप्प डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं रहेगी लेकिन इसमें प्लेयर नहीं पोस्ट होगा और लेबल नहीं किया जा सकेगा , ईमेल का कंटेंट आपका ब्लॉग पोस्ट होगा और सब्जेक्ट आपका शीर्षक होगा |
अगली पोस्ट में बताउंगी जल्द्दी ही की ब्लॉग पोस्ट कहाँ और कैसे एक क्लिक में शेयर की जाए ,कैसे ?
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
Subscribe to:
Posts (Atom)