Saturday, June 18, 2011

दोस्ती...

दोनो बाल-मंदिर में पढ़ने आये थे।
माता-पिता पहली बार स्कूल छोड़ने आये थे,नई जगह नया लालच देकर लाए थे शायद।शुरू में तो सिर्फ़ एक-दूसरे को देखते रहे।

दूसरे दिन से स्कूल आना शुरू किया,पास बैठते,साथ टिफ़िन खाते अपनी चीजें खाना,खिलौना सब बांटते।
धीरे-धीरे दोस्ती ने जगह बनाई,और जब एक स्कूल नहीं आता तो दूसरा कुछ नहीं करता , उसका मन न लगता किसी काम में, न पढ़ना,न खेलना.न टिफ़िन खोलना बस अपनी टीचर के बाजू में बैठे रहना...और दरवाजे की ओर ताकते रहना।
.

................निष्कपट दोस्ती ।


साथ-साथ खेलते।एक ही आदत चुप रहने की,बस किसी की मुर्खतापूर्ण बात या मजाक पर आपस मे देखकर मुस्करा देते,जैसे जान गए हों मन की बात ।
क्लास अलग-अलग मगर खेलने का मैदान एक ,यहां भी वही हाल एक्न आए तो दूसरे का मन न लगे, और दोनों रहने पर भले बात न करे,खेले अलग-अलग टीम से पर भरोसा की चिटींग नहीं करेंगे,एक विश्वास की सपोर्ट जरूर मिलेगा दूसरे का ...

 .................निस्वार्थ दोस्ती।

अब एक -दूसरे की नजरों के भाव पढ़ना सीख गए ,पस-पास घर ..एक दूसरे के कार्य-कलापों पर दूर से नजर,
 देर तक इन्तजार एक नजर देख लेने का...
पहचानी -सी आहट आने पर...एक का खिड़की की झिर्री से झांकना / गैलरी मे आना और दूसरे का उस झिर्री से आती रोशनी को देखना / चाहे कितना भी अंधेरा हो, चेहरा भी  नजर न आए....बस गर्दन घुमाने की आदत ...और आंखों का उपर उठना.....

सोने से पहले आखरी बार एक झलक देख लेने का इन्तजार .....
दिन की शुरूआत सामान्य, कभी-कभी पूरा दिन सामान्य....बस शाम का इन्तजार....
सब मन के भीतर---बातें मुलाकातें....


...............रोमांचक दोस्ती......।.

दोनों अलग-अलग अपने-अपने घरों मे ..............न साथ ,न बात, न मुलाकात न ही कोई इन्तजार..
सुखद,खुशहाल जिंदगी..............

..............समर्पित दोस्ती.......।


और अब अपने काम/जिम्मेदारी पूरी करते -करते जीवन का अधिकतम पड़ाव खतम करने के बाद ....
फ़िर वही दोस्ती.....कहीं किताबें,कहीं लेखन,कहीं पठन ,कहीं संवाद.........फ़िर से वही ....

................भावनात्मक दोस्ती ............।

एक गीत ..इस दोस्ती के भी नाम

16 comments:

Udan Tashtari said...

दोस्तों को शुभकामनाएँ...

Dr.J.P.Tiwari said...

सदियों सलामत रहे ये दोस्ताना.
कभी भ्रम नहीं इसमें आने देना ..
खेंगे लोग करेंगे अनुसरण,
शायद इसी बहाने छूटे लड़ना-लड़ाना.

अनुकरणीय और सराहनीय. बधाई.

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

सुंदर :)

प्रवीण पाण्डेय said...

बेहतरीन, दोस्ती गहन होती है।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

दोस्ती के कई रूप दिखा दिए ..अच्छी प्रस्तुति

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपकी पोस्ट बहुत अच्छी लगी।
--
पितृ-दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

vandana gupta said...

आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (20-6-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

http://charchamanch.blogspot.com/

Girish Kumar Billore said...

शुभकामना@मित्रता.ओआरजी

वाणी गीत said...

दोस्ती की विभिन्न किस्में ...
सभी शानदार हैं !

रजनीश तिवारी said...

बहुत बढ़िया ...दोस्ती

Patali-The-Village said...

बेहतरीन, दोस्ती गहन होती है।

Asha Joglekar said...

दोस्ती बनी रहे । परवान चढे ।

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तो,
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तो!
इतने रूप दिखाए तुमने दोस्ती के, सचमुच कई पुराने दोस्त याद आ गये.. हाँ नये भी याद आये जो भूले, रूठे, फूले, रिसियाए, गुसियाए, बैठे हैं!! खैर, ये शिकायत की जगह नहीं, मौका नहीं..

vidhya said...

दोस्तों को शुभकामनाएँ...

Smart Indian said...

दोस्ती इम्तिहान लेती है •••

Smart Indian said...

दोस्ती इम्तिहान लेती है •••